आगरा। पूरी दुनियां को मोहब्बत का पैगाम देने वाले ताजमहल पर शनिवार को ईद उल फितर की नमाज अदा की गई। अल्लाह के सजदे में हजारों सिर झुके और देश में अमन चैन और भाईचारे की दुआ मांगी गई। लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी। ताजमहल पर इस मौके पर नमाजियों का प्रवेश निशुल्क रहा। नमाज के बाद लोगों ने घर जाकर एक दूसरों को ईद की मुबारक बाद दी। ताजमहल पर शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा की गई। ईद पर माहौल खुशनुमा रहा। ईद की खुशियां छोटे बड़ों में देखते ही बनती थीं।