14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईद-उल-फितर को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक, जारी हुए ये आदेश

ईद-उल-फितर एवं रमजान माह के दृष्टिगत सभी मस्जिदों के आस-पास के क्षेत्रों को साफ-सुथरा बनाए रखा जाये।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

May 07, 2018

Eid-Ul-Fitr

Eid-Ul-Fitr

आगरा। ईद-उल-फितर एवं रमजान माह के दृष्टिगत सभी मस्जिदों के आस-पास के क्षेत्रों को साफ-सुथरा बनाए रखा जाये। जल संस्थान पानी की व्यवस्था इस प्रकार करे कि शहरी एवं रोजाअफ्तार के समय रोजेदारों को पानी उपलब्ध हो। ये निर्देश जिलाधिकारी गौरव दयाल ने कलक्ट्रेट सभागार में ईद-उल-फितर की तैयारियों से सम्बन्धित बैठक में दिए।

ये भी पढ़ें - VIDEO: दुकानदार को ये अकड़ दिखाना दरोगा को पड़ गया भारी, एसएसपी ने पल भर में होश लगा दिए ठिकाने
कर ली जाए बैठक
जिलाधिकारी गौरव दयाल ने पुलिस के सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिये कि 16 मई से प्रारम्भ होने वाले रमजान के माह से पूर्व ही सभी थानों में शान्ति समिति की बैठक आवश्यक रूप से करा ली जाए। उन्होंने कहा कि शान्ति समिति की बैठक में किसी क्षेत्र में कोई विवाद तो नहीं है? इस पर भी विस्तृत चर्चा की जाए। जिलाधिकारी ने नगर निगम को सभी स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने तथा चोक नाले एवं सीवर लाइन की सफाई कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने टोरंट पावर एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण के अधिकारियों को निर्देशित किया कि रमजान के माह में विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रहे। यदि किसी कारण वश किसी क्षेत्र में विद्युत बाधित होती है तो उसे अविलम्ब ठीक कराने की कार्रवाई की जाए।

ये भी पढ़ें - यूपी के ब्रज में महिलाओं का अनोखा प्रदर्शन, सिर पर बर्तन रखकर निकलीं सड़क पर

यातायात व्यवस्था रहे दुरुस्त
जिलाधिकारी गौरव दयाल ने पुलिस अधीक्षक यातायात सुनीता सिंह को निर्देश दिये कि रमजान के माह एवं अलविदा की नमाज को दृष्टिगत रखते यातायात से सम्बन्धित योजना बना ली जाए, जिससे जाम आदि की समस्या उत्पन्न न हो। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक, अपर जिलाधिकारी नगर केपी सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर अनुपम सिंह के साथ सभी पुलिस अधीक्षक, अपर नगर मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी के साथ अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - तूफान की आशंका को लेकर पूरी तैयारी, पुलिस अधिकारियों को जारी हुए ये आदेश