16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसान की बेटी का प्रदेश स्तरीय कबड्डी टीम में हुआ चयन, गुरुवार को खेलेगी पहला मैच

शिशुपाल सिंह चाहर किसान हैं। उनकी बेटी दामिनी चाहर का चयन यूपी कबड्डी टीम में हो गया है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Amit Sharma

Oct 02, 2019

किसान की बेटी का प्रदेश स्तरीय कबड्डी टीम में हुआ चयन, गुरुवार को खेलेगी पहला मैच

किसान की बेटी का प्रदेश स्तरीय कबड्डी टीम में हुआ चयन, गुरुवार को खेलेगी पहला मैच

आगरा। आगरा जगनेर रोड स्थित गांव गामरी निवासी एक किसान की बेटी का यूपी कबड्डी टीम में चयन हो गया है। इससे गांव तथा क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। किसान की बेटी गुरुवार को झांसी में यूपी की तरफ से कबड्डी मैच खेलेगी।

यह भी पढ़ें- अगर आपको ये बात मालूम हो जाए तो AMU को कभी नुकसान नहीं पहुचाएंगे

किसान की बेटी का कबड्डी टीम में चयन
विकास खंड अकोला के गांव गामरी निवासी शिशुपाल सिंह चाहर किसान है। उनकी बेटी दामिनी चाहर 13 वर्ष कक्षा आठ में पढ़ रही है। जिसका चयन यू पी कबड्डी टीम में हो गया है। गुरूवार को वह झांसी में यूपी की ओर से कबड्डी मैच खेलेगी। इसके लिए वह झांसी पहुंच गई है। इससे गांव तथा क्षेत्र में खुशी का माहौल है। आस पास के लोग घर पर बधाईयां देने के लिए आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में गांधी को इस तरह दी गई श्रद्धांजलि

2 साल पहले अखाड़े में भेजा
पिता शिशुपाल चाहर ने बताया है कि बेटी दामिनी को बचपन से ही कुश्ती तथा कबड्डी में रूचि थी। जिसे देखकर उन्होने अपनी बेटी को दो साल पहले गांव जारूआ कटरा निवासी रविन्द्र पहलवान के पास अखाड़े में कुश्ती के गुर सीखने के लिए भेज दिया। जहां पर बेटी दामिनी ने कुश्ती के दांव पेच सीखना शुरू किया। दामिनी मंडल स्तर पर दो बार कुश्ती में गोल्ड मेडल जीत चुकी है।

यह भी पढ़ें- उपचुनाव: इस सीट पर रालोद सहित तीन प्रत्याशी हुए दौड़ से बाहर, जानिए अब कौन-कौन है मैदान में

भारतीय टीम में जाने का सपना
दामिनी चाहर ने बताया है कि उसका सपना है कि वह भारतीय कबड्डी टीम में शामिल होकर देश के लिए खेले। उसने देश गोल्ड मेडल लाने की इच्छा जाहिर की है। उसने कहा है कि मेरा परिवार मुझे सपोर्ट कर रहा है। मेरे अंदर काफी आत्मविश्वास है। जिससे में अपने सपने को एक दिन अवश्य पूरा करूंगी। दामिनी ने यूपी कबड्डी टीम में चयन होने का श्रेय अपने गुरू रविन्द पहलवान को दिया है।
इनपुट: देवेश शर्मा