28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ritika Murder Case : फैशन ब्लॉगर रितिका का आखिरी खत आया सामने, लिखा… उस औरत ने बहुत परेशान किया, पति ने भी पार की सभी हदें

Ritika Murder Case : आगरा के ताजगंज स्थित ओम श्री अपार्टमेंट में फैशन ब्लॉगर रितिका सिंह की 24 जून को चौथी मंजिल से नीचे फेंक कर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं अब रितिका सिंह का एक भावुक कर देने वाला पत्र भी सामने आया है, जिसमें उसने अपनी पीड़ा को लेकर लिखा है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

lokesh verma

Jul 02, 2022

fashion-blogger-ritika-last-sentimental-letter-surfaced-after-murder.jpg

Ritika Murder case : फैशन ब्लॉगर रितिका का आखिरी खत आया सामने, लिखा... उस औरत ने बहुत परेशान किया, पति ने भी पार की सभी हदें।

Ritika Murder Case : आगरा के ताजगंज क्षेत्र स्थित ओम श्री प्लेटिनम सोसाइटी में फैशन ब्लॉगर रितिका सिंह हत्याकांड में अब तक पति के साथ तीन आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है। हालांकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं। इसके साथ ही अब एक एक ब्यूटीशियन का नाम भी सामने आया है। हत्या वाले दिन सोसाइटी के रजिस्टर में आकाश और उसके साथ आई सुनीता नामक महिला की एंट्री के साथ एक अन्य महिला की भी एंट्री मिली है। महिला ने खुद का पेशा ब्यूटीशियन बताते हुए रितिका के फ्लैट में जाने के लिए एंट्री कराई थी। यह खुलासा पुलिस की जांच में हुआ है।

रितिका की मां का आरोप है कि पुलिस मामले में सुनवाई नहीं कर रही है। अगर पुलिस ने पहले ही शिकायत पर कार्रवाई की होती तो आज बेटी उनके साथ होती। उनका आरोप है कि अभी भी थाना ताजगंज पुलिस भी मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। पुलिस की लापरवाही का आरोपी फायदा उठा रहे हैं। रितिका की मां ने पीएम मोदी और सीएम योगी से बेटी को इंसाफ देने की मांग की है। उनका कहना है कि सभी आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। इसी बीच परिजनों को रितिका का लिखा एक भावुक कर देने वाला पत्र भी मिला है, जिस 10 जून 2021 को लिखा गया था।

यह भी पढ़ें - फ्रेंड के साथ लिव इन में रह रही पत्नी को पहले चौथी मंजिल से फेंका

'शायद किस्मत में इतने सारे दुख लिखे थे'

रितिका के भाई उत्कर्ष का कहना है यह खत बहन ने अपने दोस्त को दिया था। जिसमें रितिका ने लिखा है कि बचपन से अब तक उसने बहुत दुख-दर्द और संघर्ष देखे हैं। वहीं, जब वह बड़ी हुई तो दुखों ने हर तरफ से घेर लिया। उसने हमेशा दूसरों के चेहरों पर मुस्कान लाने का प्रयास किया। लेकिन, शायद उसकी किस्मत में इतने सारे दुख लिखे थे। सभी ने इस बात फायदा उठाया। उसे सबने बहुत सताया है।

यह भी पढ़ें - सपा नेता जुआ खेलते गिरफ्तार, सिफारिश लेकर पहुंचे सपाइयों को फटकारा तो उल्टे पैर लौटे

'आकाश ने फोटो बनाकर बदनाम कर दिया'

रितिका ने आगे लिखा है कि आकाश अभी भी मेरे परिवार को परेशान कर रहा है। उसने सभी हदें पार कर दी हैं, मेरी फोटो बनाते हुए झूठे आरोप लगाकर बदनाम कर रहा है। उस औरत ने भी परेशान करके रख दिया है। उसे नरक में भी स्थान नहीं मिलेगा।

Story Loader