16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी से छेड़छाड़ के बाद पिता ने उठाया खौफनाक कदम, चीखती रह गई पत्नी

-नशे की हालत में बेटी के साथ बुरा काम करना चाहा -बेटी रोने लगी तो उसकी पिटाई कर दी, मां को भी पीटा

2 min read
Google source verification

आगरा

image

suchita mishra

Oct 03, 2019

Attempted rape, villagers lock the accused in the room and hand over t

Attempted rape, villagers lock the accused in the room and hand over t

आगरा। बेटी से छेड़छाड़ के बाद पिता ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया कि जिसने भी देखा, वह हैरान रह गया। पत्नी चीखती रह गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें

Gandhi Jayanti 2019: यहां एक साथ एक लाख लोगों ने उठाई झाड़ू, स्वच्छता का लिया संकल्प

बेटी के साथ बुरा काम करने का प्रयास

खेरागढ़ क्षेत्र के एक गांव का बात है। 40 वर्षीय पिता अपनी 12 साल की बेटी के साथ छेड़छाड़ कर दी। नशे की हालत में वह बेटी को साथ ले गया। सुनसान स्थान देख बेटी के साथ बुरा काम करना चाहा। बेटी जोर-जोर से रोने लगी। बेटी की पिटाई कर दी। फिर भी बेटी ने बुरा काम नहीं करना दिया। इस पर खिसिया गया और घर ले गया।

यह भी पढ़ें

किसान की बेटी का प्रदेश स्तरीय कबड्डी टीम में हुआ चयन, गुरुवार को खेलेगी पहला मैच

पत्नी और बेटी की पिटाई

घर पर बेटी ने अपने पिता की करतूत मां को बता दी। मां ने अपने पति को डांटा। इस पर उसने मां और बेटी दोनों की पिटाई कर दी। शोर मचा तो आसपास के लोग आ गए। जब उन्हें इस घटना के बारे में पता चला तो हर कोई उसे कोसने लगा। अफमान और क्रोध की आग में झुलस सही मां बेटी को लेकर गांव में ही रह रहे ससुर के यहां चली गई। ससुर को भी पूरी घटना के बारे में पता चल गया।

यह भी पढ़ें

अगर आपको ये बात मालूम हो जाए तो AMU को कभी नुकसान नहीं पहुचाएंगे

फांसी लगाकर आत्महत्या

पत्नी का गुस्सा ठंडा हुआ तो वह सुबह के घर आ गई। उने देखा कि पति का शव फंदे पर लटका हुआ है। उसकी चीख निकल गई। भीड़ जमा हो गई। मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप पहुंचे। उन्होंने पाया कि यह आत्महत्या का मामला है। पुलिस का कहना है कि फिर भी जांच की जा रही है कि कोई और बात तो नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि बेटी से छेड़छाड़ की बात सार्वजनिक हो जाने के बाद ग्लानिवश आत्महत्या कर ली।