
abhishek bachchan
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा। मुंबई की फिल्म सिटी के बाद अब यूपी की फिल्म सिटी की तैयारी है। ऐसे में बॉलीवुड ने यूपी के विभिन्न शहरों को शूटिंग के लिए चुना है। इन दिनों आगरा और अलीगढ़ में फिल्मों की शूटिंग चल रही है। आगरा की सेंट्रल जेल में अमिताभ बच्चन के पुत्र अभिषेक बच्चन 'दसवीं' फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।
ताजमहल पर हो चुकी हैं कई हिंदी फिल्में
दुनियां के सात अजूबों में शामिल आगरा के ताजमहल पर कई फिल्में शूट हो चुकी है। प्यार और मुहब्बत पर आधारित फिल्में ताजमहल के बिना पूरी नहीं होती। आगरा में शूटिंग के लिए कई पार्क और इमारतें हैं। दसवीं फिल्म एक ऐसे किरदार पर आधारित है जो जेल में जाकर दसवीं की परीक्षा पास करता है और एक शरीफ इंसान बनकर बाहर निकलता है। वहीं, अलीगढ़ में जॉन अब्राहम फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इससे पहले मथुरा समेत आस—पास क्षेत्र में फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।
यह भी पढ़ें—
इन फिल्मों में छाई ताजनगरी
आगरा में अब तक बंटी और बबली, सलाम ए इश्क, दिल्ली 6, नमस्ते लंदन, तेरा जादू चल गया, गरम हवा, ड्रीम गर्ल, तेवर, यमला पगला दीवाना, मुगल-ए आजम, जोधा अकबर, भूमि, नेम शेक, स्लम डाग मिलेनियर, रूह अफजा, एक दीवाना था, जींस, तांडवम, समय 02, ढीट पतंगें, किटी पार्टी, जौनी मस्ताना, यंगिस्तान, मेरे ब्रदर की दुल्हन, बेवफा, परदेश, तेरे नाम, शहीद भगत सिंह और अब दसवीं फिल्म की शूटिंग सेंट्रल जेल में चल रही है।
आगरा के यह हैं शूटिंग स्थल
ताजमहल, मेहताब बाग, आगरा किला, एत्माद्दौला, सिकंदरा, फतेहपुर सीकरी, सेंट जोंस कालेज, स्टे्ची ब्रिज, पुराना आगरा, चंबल, गांव व अन्य होटल ।
टीवी धारावाहिक में दिखा है आगरा
विदाई, बाबा मोहे एसो वर ढूंढ़ो आदि कई टीवी धारावाहिक में भी आगरा दिखा है। 70 से ज्यादा म्यूजिक एलबम और 40 से ज्यादा विज्ञापन ताजमहल पर फिल्माए जा चुके हैं।
Published on:
23 Feb 2021 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
