24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा की सेंट्रल जेल में पहुंच गए अभिषेक बच्चन, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

— बॉलीवुड का आगरा से लगाव देखने को मिल रहा है, मथुरा और अलीगढ़ में भी कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

arun rawat

Feb 23, 2021

abhishek bachchan

abhishek bachchan

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

आगरा। मुंबई की फिल्म सिटी के बाद अब यूपी की फिल्म सिटी की तैयारी है। ऐसे में बॉलीवुड ने यूपी के विभिन्न शहरों को शूटिंग के लिए चुना है। इन दिनों आगरा और अलीगढ़ में फिल्मों की शूटिंग चल रही है। आगरा की सेंट्रल जेल में अमिताभ बच्चन के पुत्र अभिषेक बच्चन 'दसवीं' फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें—

जिस विधानसभा से विधायक रहे मुलायम सिंह यादव, दिलचस्प है उसकी कहानी...

ताजमहल पर हो चुकी हैं कई हिंदी फिल्में
दुनियां के सात अजूबों में शामिल आगरा के ताजमहल पर कई फिल्में शूट हो चुकी है। प्यार और मुहब्बत पर आधारित फिल्में ताजमहल के बिना पूरी नहीं होती। आगरा में शूटिंग के लिए कई पार्क और इमारतें हैं। दसवीं फिल्म एक ऐसे किरदार पर आधारित है जो जेल में जाकर दसवीं की परीक्षा पास करता है और एक शरीफ इंसान बनकर बाहर निकलता है। वहीं, अलीगढ़ में जॉन अब्राहम फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इससे पहले मथुरा समेत आस—पास क्षेत्र में फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।

यह भी पढ़ें—

बसपा के पूर्व विधायक बेटे समेत सपा में शामिल

इन फिल्मों में छाई ताजनगरी
आगरा में अब तक बंटी और बबली, सलाम ए इश्क, दिल्ली 6, नमस्ते लंदन, तेरा जादू चल गया, गरम हवा, ड्रीम गर्ल, तेवर, यमला पगला दीवाना, मुगल-ए आजम, जोधा अकबर, भूमि, नेम शेक, स्लम डाग मिलेनियर, रूह अफजा, एक दीवाना था, जींस, तांडवम, समय 02, ढीट पतंगें, किटी पार्टी, जौनी मस्ताना, यंगिस्तान, मेरे ब्रदर की दुल्हन, बेवफा, परदेश, तेरे नाम, शहीद भगत सिंह और अब दसवीं फिल्म की शूटिंग सेंट्रल जेल में चल रही है।

आगरा के यह हैं शूटिंग स्थल
ताजमहल, मेहताब बाग, आगरा किला, एत्माद्दौला, सिकंदरा, फतेहपुर सीकरी, सेंट जोंस कालेज, स्टे्ची ब्रिज, पुराना आगरा, चंबल, गांव व अन्य होटल ।

टीवी धारावाहिक में दिखा है आगरा
विदाई, बाबा मोहे एसो वर ढूंढ़ो आदि कई टीवी धारावाहिक में भी आगरा दिखा है। 70 से ज्यादा म्यूजिक एलबम और 40 से ज्यादा विज्ञापन ताजमहल पर फिल्माए जा चुके हैं।