
आगरा। डॉ. भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी में पास से एंट्री को लेकर छात्र नेताओं द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन और हंगामे के बाद सख्त कदम उठाए गए हैं। यूनिवर्सिटी के चीफ प्रोक्टर और सुरक्षाकर्मियों के साथ धक्कामुक्की और मारपीट के मामले में बलवा सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस आरोपी छह छात्रों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।
ये है मामला
आगरा यूनिवर्सिटी में 11 अप्रैल को गेट के बाहर छात्र नेताओं ने प्रदर्शन किया था। दरअसल आगरा यूनिवर्सिटी के पालीवाल परिसर में पास से एंट्री दिए जाने की व्यवस्था शुरू की गई थी, छात्र नेताओं द्वारा इसी का विरोध किया जा रहा था। आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान छात्र नेताओं ने चीफ प्रोक्टर डॉ. मनोज श्रीवास्तव और सुरक्षाकर्मियों के साथ धक्कामुक्की और मारपीट कर दी थी। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ, पुलिस ने छात्र नेताओं को विवि के गेट से बाहर खदेड़ दिया था।
इन पर हुआ मुकदमा दर्ज
इस मामले में चीफ प्रोक्टर डॉ. मनोज श्रीवास्वत ने सपा छात्र सभा के जिलाध्यक्ष आलोक यादव, निर्वेश शर्मा, गौरव, मानवेन्द्र, दीपक और राजन ठाकुर सहित अज्ञात छात्र नेताओं के खिलाफ मारपीट करने और सरकारी कार्या में बाधा डालने की तहरीर थाना हरीपर्वत में दी थी, जिसके बाद पुलिस ने बलवा, मारपीट और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी छात्र नेताओं की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।
Published on:
19 Apr 2018 07:51 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
