22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खनन माफियाओं व पुलिस के बीच हुई जमकर फायरिंग

थाना मनसुखपुरा के गांव तासोड़ के नीचे खनन माफियाओं व पुलिस के बीच फायरिंग हुई।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Dec 16, 2017

आगरा। ब्लॉक पिनाहट में अवैध बालू खनन जोरों पर चल रहा है। इसे रोकने के लिए वन विभाग तो पुर जोर कोशिश में है, लेकिन माफियाओं के आगे शासन प्रशासन बोना सिद्ध हो रहा है। हौशले इस कदर बुलंद हो गए हैं, कि थाना मनसुखपुरा के गांव तासोड़ के नीचे खनन माफियाओं व पुलिस के बीच फायरिंग हुई। हालांकि पुलिस फायरिंग की बात से इंकार कर रही है।

ये है मामला
चम्बल नदी के बीहड़ में तासोड़ गांव के नीचे खनन माफिया और पुलिस आमने सामने आ गए। ग्रामीणों के अनुसार एक ट्रैक्टर ट्रॉली बालू से भरा हुआ, बीहड़ से निकल रहा था, जिसे पुलिस ने घेर लिया। जब खनन माफिया ट्रैक्टर लेकर भागने लगा, तो पुलिस ने पीछा किया। इस पर खनन माफियाओं द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई। ग्रामीणों के अनुसार बदले में पुलिस ने भी फायरिंग की इस पर खनन माफिया अपने आप को घिरता देख ट्रैक्टर ट्रोली छोड़कर भाग गए, किन्तु एक युवक समेत ट्रैक्टर ट्रॉली समेत दबोच लिया और थाने ले आई।

पुलिस कर रही इंकार
पुलिस इस सारी घटना से इनकार कर रही है। थानाध्यक्ष मनसुखपुरा रमेशचन्द्र आर्या के अनुसार बड़पुरा पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली पंचर जुड़वा रहा था, जिसे पुलिस शक के आधार पर थाने ले आई, जिसे सुबह जांच के बाद छोड़ दिया गया। फायरिंग जैसी कोई घटना नहीं हुई है, जबकि ग्रामीणों का स्पष्ट कहना है कि रात करीब एक बजे उन्होने बीहड़ से फायरिंग की आवाज सुनी व बाद में पुलिस जीप के साथ बालू से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली निकल कर गई थी।

ये भी पढ़ें -

UP TET 2017 में जो शिक्षामित्र नहीं हुए पास, उनके लिए बड़ी खबर

दबंगों ने पहले दुपट्टा खींचा, फिर कपड़े फाड़े और...

वृंदावन आने वाले ये खबर जरूर पढ़ लें

बनारसीदास गुप्ता के नाम पर डाक टिकट जारी करने से वैश्य समाज में उत्साह

औटा अध्यक्ष बने मुकेश, महामंत्री निशांत सिंह, जानिए मिले कितने वोट