
firing
आगरा। राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर रात के समय तेज रफ्तार थी और पुलिस की जीप एक गाड़ी का पीछा कर रही थी। इसी दौरान गोलियां चलना शुरू हो गईं। बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर रहे थे, वहीं पुलिस टीम भी बदमाशों से बराबर लोहा ले रही थी। रामबाग चौराहे के पास बदमाशों की गाड़ी पुलिस को चकमा देकर निकल गई।
यहां का है मामाल
ये मामला राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर दो का है। मथुरा के फरह से भैंस चोरी कर भाग रहे चोरों को रात दो बजे सिकंदरा पुलिस ने घेर लिया। इसके बाद जगदीशपुरा, सिकंदरा, न्यू आगरा क्षेत्र से होते हुए बदमाश हाईवे पर पहुंचे। चलती गाड़ी से पुलिस और बदमाशों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। बदमाशों ने एत्माद्दौला क्षेत्र में हाईवे पर पुलिस के बैरियर को तोड़ दिया। वहां खड़े इंस्पेक्टर राजेश कुमार, एक कॉस्टेबल और दो राहगीरों डीसीएम की टक्कर से घायल हो गए।
ताबड़तोड़ फायरिंग
मुठभेड़ के दौरान सिकंदरा पुलिस ने 16 फायर किए। चार फायर इंस्पेक्टर सिकन्दरा ने अपनी पिस्टल और चार फायर सब इंस्पेक्टर बहादुर सिंह ने अपनी सर्विस पिस्टल से किये। बदमाश भी लगातार फायरिंग करते रहे। बताया गया है कि रामबाग चौराहे तक पुलिस ने पीछा किया। हाईवे गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजता रहा। रामबाग चौराहे पर बदमाशों ने पुलिस को चकमा दिया और फरार हो गये।
Published on:
21 Sept 2018 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
