22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब पिलाकर दाेस्त के मासूम बच्चाें का कर लिया अपहरण, बेचने से पहले पुलिस ने पकड़ा

ग्वालियर जा रही बस से टोल पर बच्चे बरामद पुलिस ने आराेपी युवक काे किया गिरफ्तार

2 min read
Google source verification

आगरा

image

shivmani tyagi

Dec 13, 2020

agra.jpg

बरामदगी के बाद पुलिसकर्मी की गाेद में बच्चा

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
आगरा ( Agra ) आगरा में दो बच्चों के अपहरण का मामला सामने आया है. दारू पार्टी के बाद एक युवक ने अपने ही दोस्त के बच्चों का अपहरण कर लिया और उन्हें ग्वालियर की ओर लेकर रवाना हो गया. गनीमत रही कि पुलिस को समय पर सूचना मिल गई और एक्टिव हुई पुलिस ने टोल प्लाजा पर बस रुकवा कर बच्चों को बरामद कर लिया. आरोपी अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें: मेरठ में एक दरोगा हेड मोहर्रिर के हाथों में रही थानों की कमान, देखें वीडियो

आरोपी से पूछताछ के बाद आशंका जताई जा रही है कि अपहरण के बाद बच्चों को बेचने की साजिश थी. पुलिस क्षेत्राधिकारी महेश कुमार ने बताया कि शनिवार शाम की घटना है. करीब 5:30 बजे ताजगंज पुलिस को मुगल पुलिया निवासी दीपू राठौर की पत्नी पूनम ने बताया कि उसके दो बच्चे गायब हैं. एक बच्चा जिसकी उम्र 2 साल है उसका नाम यश है और दूसरी बेटी जिसकी उम्र 3 साल है उसका नाम खुशी है. दो और तीन साल के बच्चों की अपहरण की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई. पूनम ने पुलिस को यह भी बताया कि दोनों बच्चों को उसके पति का दोस्त लोकेंद्र अपने साथ ले गया है. महिला ने लोकेंद्र का फोन नंबर भी पुलिस को दिया। यह क्लू पुलिस के लिए महत्वपूर्ण था और पुलिस ने तुरंत बिना देरी किए लोकेंद्र के फोन को सर्विलांस पर ले लिया.

यह भी पढ़ें: उद्घाटन पत्थर पर इस महापौर से छोटा लिखा सीएम योगी का नाम, जांच के आदेश

इस तरह पुलिस ने सैया टोल प्लाजा से बच्चों को बरामद कर लिया. मोबाइल फोन की लोकेशन लगातार ग्वालियर की ओर बढ़ रही थी. इस पर पुलिस ने टोल टैक्स को सूचना दे दी और वहां पर पुलिस लगा दी गई. इस दौरान ग्वालियर की ओर जा रही एक मध्यप्रदेश नंबर की बस को चेक किया गया तो लोकेंद्र मिल गया और उसने दोनों बच्चों को बस में पिछली सीट पर बैठा रखा था. लोकेंद्र मध्यप्रदेश के थाना डबरा क्षेत्र के श्री राम कॉलोनी का रहने वाला है. पुलिस इससे पूछताछ कर रही है। पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि उसने दीपू यानी अपने दोस्त के साथ दारू पार्टी की थी और नशा होने के बाद दीपू इधर उधर चला गया था. इसी दौरान उसने उसके दोनों बच्चों को उठा लिया और अपने साथ ले गया।