
बरामदगी के बाद पुलिसकर्मी की गाेद में बच्चा
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
आगरा ( Agra ) आगरा में दो बच्चों के अपहरण का मामला सामने आया है. दारू पार्टी के बाद एक युवक ने अपने ही दोस्त के बच्चों का अपहरण कर लिया और उन्हें ग्वालियर की ओर लेकर रवाना हो गया. गनीमत रही कि पुलिस को समय पर सूचना मिल गई और एक्टिव हुई पुलिस ने टोल प्लाजा पर बस रुकवा कर बच्चों को बरामद कर लिया. आरोपी अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी से पूछताछ के बाद आशंका जताई जा रही है कि अपहरण के बाद बच्चों को बेचने की साजिश थी. पुलिस क्षेत्राधिकारी महेश कुमार ने बताया कि शनिवार शाम की घटना है. करीब 5:30 बजे ताजगंज पुलिस को मुगल पुलिया निवासी दीपू राठौर की पत्नी पूनम ने बताया कि उसके दो बच्चे गायब हैं. एक बच्चा जिसकी उम्र 2 साल है उसका नाम यश है और दूसरी बेटी जिसकी उम्र 3 साल है उसका नाम खुशी है. दो और तीन साल के बच्चों की अपहरण की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई. पूनम ने पुलिस को यह भी बताया कि दोनों बच्चों को उसके पति का दोस्त लोकेंद्र अपने साथ ले गया है. महिला ने लोकेंद्र का फोन नंबर भी पुलिस को दिया। यह क्लू पुलिस के लिए महत्वपूर्ण था और पुलिस ने तुरंत बिना देरी किए लोकेंद्र के फोन को सर्विलांस पर ले लिया.
इस तरह पुलिस ने सैया टोल प्लाजा से बच्चों को बरामद कर लिया. मोबाइल फोन की लोकेशन लगातार ग्वालियर की ओर बढ़ रही थी. इस पर पुलिस ने टोल टैक्स को सूचना दे दी और वहां पर पुलिस लगा दी गई. इस दौरान ग्वालियर की ओर जा रही एक मध्यप्रदेश नंबर की बस को चेक किया गया तो लोकेंद्र मिल गया और उसने दोनों बच्चों को बस में पिछली सीट पर बैठा रखा था. लोकेंद्र मध्यप्रदेश के थाना डबरा क्षेत्र के श्री राम कॉलोनी का रहने वाला है. पुलिस इससे पूछताछ कर रही है। पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि उसने दीपू यानी अपने दोस्त के साथ दारू पार्टी की थी और नशा होने के बाद दीपू इधर उधर चला गया था. इसी दौरान उसने उसके दोनों बच्चों को उठा लिया और अपने साथ ले गया।
Updated on:
13 Dec 2020 07:37 pm
Published on:
13 Dec 2020 07:30 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
