27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FRIENDSHIP DAY: 14 फ्रैंडस का है ये समूह, नाम पड़ गया Mad Group

14 छात्रों की मस्ती से उनके इस ग्रुप का नाम ही पड़ गया मैड ग्रुप। इन छात्रों को इसी नाम से पहचाना जाता है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Aug 04, 2018

 Friendship day

Friendship day

आगरा। कहते हैं कॉलेज की दोस्ती की बात ही अलग होती है। पढ़ाई पूरी करने के बाद हर कोई अपनी अलग जिंदगी में व्यस्त हो जाता है। जितनी भी मस्ती होती है, कॉलेज लाइफ में की जाती है और इस मस्ती में जो फन होता है, वो कभी नहीं मिलता है। हिन्दुस्तान इंजीनियरिंग कॉलेज के ऐसे ही 14 छात्रों की मस्ती से उनके इस ग्रुप का नाम ही पड़ गया मैड ग्रुप। इन छात्रों को इसी नाम से पहचाना जाता है।

ये भी पढ़ें - फ्रेंडशिप-डे स्पेशल: दोस्तों को यूनिक गिफ्ट देकर इस दिन को बनाएं खास

ये बोले छात्र
हिन्दुस्तान कॉलेज के इंजीनियरिंग के ये छात्र कॉलेज में पढ़ाई के साथ ही जमकर मस्ती भी करते हैं। छात्र पवन गौतम ने बताया कि कॉलेज में इस कदर मस्ती होती है, जिसे पागलपंती कह सकते हैं। बस इसी पागलपंती की वजह से उनके ग्रुप का नाम ही मैड ग्रुप पड़ गया। इस ग्रुप की खास बात ये भी है कि सभी एक दूसरे के साथ खड़े रहते हैं। पढ़ाई में तो सभी एक दूसरे का साथ देते ही हैं, साथ ही यदि कोई मित्र मुश्किल में पड़ जाए, तो उसका भी साथ दिया जाता है। इतना ही नहीं ये ग्रुप ऐसा है, कि कॉलेज के किसी भी छात्र के साथ यदि कोई प्रॉब्लम होती है, उसको सोल्व करने के लिए हर संभव मदद करता है।

ये भी पढ़ें - टैक्सी वालों के लिए इन नियमों का पालन करना हुआ जरूरी, कमिश्नर ने दिये आदेश

ये हैं इस ग्रुप के सदस्यों के नाम
इस ग्रुप में शुभम ठक्कर, पवन गौतम, शौर्या सिंह, सचित माथुर, शिवम बंसल, रिया गोयल, वर्तिका गोयल, प्रणव शुभांकर, वंशज, पियूष अग्रवाल, शिवाली गुप्ता, शिवम शुक्ला, प्रशांत शर्मा और अकरम हुसैन शामिल हैं।

ये भी पढ़ें - कच्ची उम्र में हुआ था प्यार, बालिग हुई, तो प्रेमी ने ये बोलकर कर दिया इंकार