
Ganesh chaturthi 2017
Agra News : Ganesh Chaturthi 2017 Festival इस वर्ष महंगा हो गया है। जीएसटी के चलते गणेश जी की मूर्तियों की कीमतों में उपभोक्ताओं और निर्माताओं दोनों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। मूर्ति विक्रेता राधेश्याम ने बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार 20 फीसद की मूल्यों में बढोत्तरी हुई है।
रंग का प्रभाव
राधेश्याम ने बताया कि मूर्ति बनाने में मिट्टी के अलावा सबसे अधिक महत्वपूर्ण होते हैं रंग। इस वर्ष जीएसटी (GST) के बाद पानी के रंग की कीमत 40 फीसद बढ़ गई है, जिसके कारण मूर्ति बनाने की लागत में बढ़ोत्तरी हुई है। मूर्ति विक्रेता हरिओम निवासी बोदला ने बताया कि इस वर्ष बढ़े की अपेक्षा छोटी मूर्तियों की डिमांड अधिक मिल रही है। छोटी मूर्तियों पर भी रेट बढ़ा है।
ये हैं रेट
पिछले वर्ष 1 फीट गणेश की मूर्ति की कीमत 400 और 500 रुपये के बीच थी। इस साल ये कीमत 600 से 700 रुपये तक पहुंच गई है। वहीं छोटी मूर्तियां भी महंगी हैं। इनकी बात करें, तो कोई भी मूर्ति 150 रुपये से कम की नहीं है। हरिओम ने बताया कि मूर्ति की कीमत वैसे मूर्ति के आकार के साथ ही उनकी डिजाइन पर भी निर्भर करती है। जिस प्रकार डिजाइन आकर्षक होती जाएगी, उसी प्रकार मूर्तियों के रेट भी बढ़ते जाएंगे।
पेंट हो गया महंगा
पेंट विक्रेता दिनेश अग्रवाल ने बताया कि GST के बाद पेंट की कीमतों पर प्रभाव पड़ा है। पेंट की कीमतों में 40 फीसद तक की वृद्धि हुई है। पिछले वर्ष मूर्ति को पेंट करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला पानी का रंग 235 रुपये प्रति लीटर था, लेकिन इस साल यह 350 रुपये है।
यहां से खरीदें गणेश जी की मूर्तियां
यदि अापको गणेश जी की मूर्तियां खरीदनी हैं, तो आप बोदला से खरीद सकते हैं। यहां पर गणेश की मूर्तियां बड़ी संख्या में बनाई जाती हैं, इसके अलावा लोहामंडी, छिली रोड़ घटिया, कोठी मीना बाजार, शाहगंज, सुल्तानगंज की पुलिया आदि जगहों से आगरा में मूर्ति खरीद सकते हैं।
Updated on:
24 Aug 2017 05:26 pm
Published on:
24 Aug 2017 08:54 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
