आगरा. देश की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन गतिमान का दावा 160 किमी प्रति घंटे का था, लेकिन असलियत में गतिमान 113 से 115 किमी प्रति घंटे से ऊपर नहीं चल पायी। ये कहना है एक वेबसाइट का, जिसने गतिमान एक्सप्रेस के दिल्ली से आगरा आते हुए रास्ते में पड़ने वाले हर स्टेशन पर स्पीड चेक की, जो कि 113 किमी प्रति घंटे की थी। और इस दावे पर मुहर लगाई एनसीआर रेलवे डिवीजन के सीपीआरओ ने।