आगरा। सरकार सस्ते इलाज के लिए लगातार जेनेरिक दवाएं लिखने के लिए चिकित्सकों को निर्देश दे रही है। वहीं अब मेडिकल स्टोर्स पर भी जेनेरिक दवाएं रखने के लिए निर्देश जारी किए हैं। इस मौके पर आगरा में फुब्बारा बाजार के मेडिकल स्टोर्स संचालकों ने जेनेरिक दवाओं के प्रयोग पर खुशी व्यक्त की।
नोटिफिकेशन के बाद दवा विक्रेताओं को समझाया
आगरा में मेडिकल मेडिकल ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव पुनीत कालरा ने बताया कि मेडिकल स्टोर्स के लिए भारत सरकार के औषधि महानियंत्रण द्वारा जारी पत्र के अनुसार अब हर फुटकर दवा विक्रेता को जेनेरिक दवाओं की अलमारी अलग से रखनी होगी। जो दुकान में सबसे आगे या सामने उपभोक्ता को दिखाती हुई होनी चाहिए। इस नोटिफिकेशन के संबंध में मेडिकल ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने एक सर्कुलर सभी फुटकर दवा विक्रेताओं को जारी किया और फुटकर दवा विक्रेताओं को जाकर समझाया कि अब हर फुटकर दवा विक्रेता को अलग से एक अलमारी रखनी होगी, जिसे हर उपभोक्ता जेनेरिक मेडिसिन के बारे में जानकारी ले सके। उसे उचित मूल्य पर दवाएं मिल सकें। मेडिकल ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इसे भारत सरकार की अच्छी पहल बताया है। इस दौरान सचिव पुनीत कालरा, सचिव सुंदरलाल चेतवानी, चंपक लाल, आशीष जैन, अमित शर्मा, सचिन बंसल आदि मौजूद रहे।