
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा। कोरोना वायरस (coronavirus) की दूसरी लहर के चलते हर रोज लाखों केस सामने आ रहे हैं। जिसके चलते यूपी में सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन (lockdown) भी लगा दिया है। वहीं बावजूद इसके अब मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी होने लगी है। जिससे निपटने के लिए सरकार द्वारा तमाम तरह के प्रयास भी किए जा रहे हैं। इस बीच कई ऐसे लोगों भी हैं जो कोरोना वारियर्स (corona warriors) के तौर पर कोरोना मरीज और उनके परिवारों की मदद को आगे आ रहे हैं। जो बिना किसी लालच के हर संभव मदद जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे हैं। अब ऐसे ही कोरोना वॉरियर्स और कोविड मरीजों के लिए आगरा में स्थित जर्मनी की एक कंपनी (german footwear company) खास तरह की चप्पल लेकर आई है। जिन्हें पहनकर चलने पर लोग फिट रहेंगे।
दरअसल, फिट रहने के लिए किसी भी व्यक्ति को आम तौर पर 8 हजार से 10 हजार कदम चलने के डॉक्टरों द्वारा सलाह दी जाती है। लेकिन जो जर्मन कंपनी चप्पल लेकर आई है उन्हें पहनकर 3 हजार कदम चलने पर ही यह टारगेट पूरा हो जाएगा। कंपनी का दावा है कि इन चप्पलों के इस्तेमाल से कोविड मरीज और कोरोना वॉरियर्स को खासा फायदा होगा औऱ वह काफी हद तक फिट रहेंगे। आमतौर पर जूते और चप्पलों में 7 घंटे तक बैक्टीरिया चिपके रहते हैं, लेकिन दावा है कि इन चप्पलों को आसानी से कहीं भी सैनिटाइज किया जा सकता है।
ऐसे काम करती हैं चप्पल
जूता कारोबारी आशीष जैन का कहना है कि चप्पलों को बड़ॉे पैमाने पर बनाने के लिए फैक्ट्री में काम शुरू हो चुका है। इन चप्पलों को पहनकर जब कोई 3000 कदम चलेगा तो उसको 8 हजार कदम का फायदा होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि ये चप्पल हर कदम पर पैर की मांसपेशियों को ढाई गुना तक दबाते हैं, जिससे शरीर में खून का सर्कुलेशन और ऑक्सीजन तेजी से बढ़ता है। इन्हें बनाने के लिए खास तरह के मेटेरियल का इस्तेमाल किया गया है और इन चप्पलों को आसानी से पानी से भी साफ किया जा सकता है। इन्हें पहनने से लोगों को फायदा मिलेगा।
10 हजार जोड़ी चप्पल दान करेगी कंपनी
आशीष ने बताया कि कंपनी द्वारा देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस और पीड़ितों की मदद के लिए पीएम रिलीफ फंड में 10 हजार जोड़ी चप्पल दान करने का ऐलान किया है। इन चप्पलों की कीमत करीब 50 लाख रुपये है। अभी चप्पलों को तैयार किया जा रहा है। इसके बाद इन चप्पलों को देश के अलग- अलग अस्पतालों में जरूरत के हिसाब से मुफ्त में भेजा जाएगा।
Published on:
24 Apr 2021 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
