26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के सरकारी मास्टर ने छात्र को दी ऐसी थर्ड डिग्री, कांप उठेगी रूह

बेरहम मास्टर ने मासूम छात्र को पीटते पीटते उसकी पीठ पर डंडा तोड़ दिया।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Mar 20, 2018

Teacher brutally beaten student

Teacher brutally beaten student

आगरा। अभी तक आपने पुलिस की थर्ड डिग्री देखी होगी, लेकिन इससे कहीं अधिक खतरनाक यूपी के सरकारी विद्यालयों के मास्टरों द्वारा दी जाने वाली थर्ड डिग्री है। यकीन न आए, तो एत्मादपुर के गांव नवलपुर जूनियर हाईस्कूल में पढ़ने वाले 7 वीं कक्षा के छात्र की ये तस्वीरें अध्यापक के कहर की कहानी को खुद व खुद बयां कर रही हैं। बेरहम मास्टर ने मासूम छात्र को पीटते पीटते उसकी पीठ पर डंडा तोड़ दिया। इस मामले में थाना एत्मादपुर पुलिस कार्रवाई कर रही है।

ये है मामला
ये मामला एत्मादपुर क्षेत्र के गांव नवलपुर जूनियर हाईस्कूल का है। यहां कक्षा 7 में पढ़ने वाला मासूम छात्र कृष्णा तीन चार दिन से स्कूल पढ़ने नहीं आया था। बस इसी बात पर गुस्साएं शिक्षक का कहर छात्र पर टूटा। छात्र के परिजनों का आरोप है कि शिक्षक ने कुछ छात्रों से कृष्णा को पकड़वा लिया और उसके बाद उसकी पीट पर डंडे बरसाना शुरू किए। कृष्ण चीखता चिल्लाता रहा, लेकिन बेरहम मास्टर को तनिक भी दया नहीं आई। अध्यापक ने इस छात्र को ऐसी थर्ड डिग्री दी, जो पुलिस अपराधियों को भी नहीं देती है।

थाने में दी तहरीर
छात्र अपने घर आया और परिजनों को मामले की जानकारी दी। परिजनों ने जब छात्र की पीठ को देखा, तो मास्टर के कहर की कहानी छात्र के पीठ के जख्म खुद व खुद बयां कर रहे थे। ये जख्म देखकर परिजना गुस्से से आग बबूला हो गए, लेकिन गरीबी ने उनके आक्रोश को भी थाम दिया। वे बेरहम मास्टर की शिकायत लेकर थाना एत्मादपुर पहुंचे और पुलिस को घटना से अवगत कराया। पुलिस ने छात्र का चिकित्सीय परीक्षण कराया। शिक्षक की पिटाई के कारण छात्र का हाथ भी टूट गया है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें -

नीदरलैंड से आए विदेशी मेहमानों ने अंग्रेजी में बच्चों से पूछे सवाल, जबाव सुनकर हुए गदगद