26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दहेज हत्या का आरोप

लड़की पक्ष का आरोप है कि पति और उसके घर वाले लगातार चार पहिया वाहन की मांग कर रहे थे।

2 min read
Google source verification
Murder

शाहजहांपुर। एक और बेटी दहेज के भेंट चढ़ गई। यहां लड़की के ससुरालियों पर कार न मिलने पर विवाहिता की हत्या का आरोप लगा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। ख़ास बात ये है कि लड़की के पिता ने बेटी की शादी में दिल खोलकर जरूरत का हर सामान दिया और इसके आलावा आये दिन जब भी दामाद या फिर फिर बेटी की ससुराल से जब भी कोई पैसे या जरूरत के सामान की डिमांड करता था तो बेटी का पिता हर मांग को पूरी करता था लेकिन इस बार मांग बड़ी होने के चलते मायके वालों ने मना कर दिया तो दहेज के लोभियों ने बेटी की जान ले ली।

यह भी पढ़ें- कम्पनियों का तिलिस्म और सरकार की नितियां व्यापारियों के ले जा रही गर्त में, इसलिए अब व्यापारी...


लगातार कर रहे थे दहेज की मांग

घटना थाना पुवायां के लखनापुर की है जहां ममता नाम की विवाहिता की लाश उसकी ससुराल में मिली। उसके सिर से खून बह रहा था। विवाहिता के ससुराल वाले सीड़ियों से गिरने से मौत की बात कह रहे थे। लेकिन लड़की पक्ष का आरोप है कि छह साल पहले उन्होंने ममता की शादी लखनापुर के रहने वाले विकास से की थी। पति और उसके घर वाले लगातार चार पहिया वाहन की मांग कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- एक साल पूरा होने पर सीएम योगी आ रहे सुहागनगरी, ये है पूरा प्रोग्राम

शव के लिए दोनों पक्ष भिड़े

चूंकि ममता के कोई बच्चा नहीं हो रहा था जिसके चलते उसका दहेज के लिए उत्पीड़न किया जा रहा था। परिवार वालों का आरोप है कि दहेज के लिए ही ससुराल वालों ने ममता की हत्या कर दी है। पोस्टमार्टम के दौरान शव लेने को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये। फिलहाल पुलिस ने लड़की के परिवार की तहरीर पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

बड़ी खबरें

View All

शाहजहांपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग