19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रशासन की कार्रवाई से नाराज ग्राम प्रधान, दी चेतावनी

अकोला में नाराज हैं प्रधान, 38 प्रधान देंगे इस्तीफा

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Dec 16, 2017

District Administration, District Administration of Agra, DM Agra, Gram Pradhan, Protest, Pradhan Protest against District Administration, tendar, devlopment of villege, akola block, district gram pradhan sangh

आगरा। गहर्रा कलां गांव के प्रधान हर्ष कुमार ने नौ लाख रुपये के टेंडर पर विकास कार्य कराए थे। इस विकास कार्य में लैंडमार्क को लेकर कुछ गड़बड़ी हुई। इस गड़बड़ी में प्रशासनिक स्तर पर प्रधान हर्ष कुमार के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति दे दी। जबकि ग्राम प्रधान का दावा है कि यह संस्तुति गलत है, प्रधान हर्ष कुमार ने कोई घोटाला नहीं किया। इस प्रकरण से प्रधान नाराज है। शनिवार को प्रधान कमिश्नरी पहुंचे और यहां प्रदर्शन किया। प्रधानों का कहना है जल्दी प्रशासन ने अपनी कार्रवाई को वापस नहीं लिया तो पहले अकोला ब्लॉक के सभी प्रधान इस्तीफा देंगे और फिर पूरे जिले के प्रधान प्रधान संघ के बैनर तले एक बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

प्रशासन के खिलाफ नाराज है प्रधान
जनपद के आकोला ब्लॉक के 38 प्रधान और ब्लॉक प्रमुख में इस समय प्रशासन के खिलाफ खासा आक्रोश व्याप्त है। पूरा मामले में अकोला ब्लॉक के गेहर्रा कलां गांव के प्रधान हर्ष कुमार के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर है। अकोला ब्लॉक के सभी प्रधान और ब्लॉक प्रमुखों का कहना है कि प्रशासन ने गहर्रा कलां गांव के प्रधान हर्ष कुमार के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की है, जो गलत है। इस कार्रवाई को लेकर अकोला ब्लाक के सभी प्रधान और ब्लॉक प्रमुख ने एलान किया है कि अगर प्रशासन ने कार्रवाई वापस नहीं की तो जल्द ही सभी प्रधान इस्तीफा दे देंगे।

कमिश्नरी पहुंचे प्रधानों ने की शिकायत
प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाने के लिए अकोला ब्लॉक के सभी प्रधान शनिवार को मंडलायुक्त से मिलने पहुंचे। यहां कमिश्नर से शिकायत करने के बाद वे जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे। जिला अधिकारी की अनुपस्थिति में अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अकोला ब्लॉक के सभी प्रधानों ने अपनी बात रख दी है और कार्रवाई ना पूरी होने पर जल्द ही उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रधानों का आक्रोश प्रशासन के खिलाफ लगातार बढ़ रहा है।