3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

8वीं पास शातिर ने इस तरह तोड़ा भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी का सुरक्षा कवच, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के ट्रक का इलेक्ट्रॉनिक लॉक तोड़कर दिया जाता था वारदात को अंजाम।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Dec 28, 2018

GRP

GRP

आगरा। ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के लिए सिरदर्द बने शातिरों को कैंट जीआरपी ने दबोच लिया है। ई-कॉमर्स की सबसे बड़ी और नामचीन कंपनी के वेयरहाउस से छह शातिर मोबाइल चोरी करते थे। आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2/3 की ओर बने दिव्यांग शौचालय के पास से इन शातिरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के वेयर हाउस से चुराये गए मोबाइल भी बरामद किए हैं।


छह शातिरों को किया गिरफ्तार
सीओ जीआरपी अनुराग दर्शन ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में एटा का रहने वाला भूपेंद्र, अलीगढ़ का रहने वाला जितेंद्र उर्फ जीतू, मैनपुरी का सलमान, अलीगढ़ का सुबोध, आगरा का रहने वाला गजेंद्र सिंह के साथ में हाथरस का कपिल कुमार शामिल है। इस गिरोह में एक शातिर चोर है जो वेयरहाउस ले जाने वाले ट्रैक के इलेक्ट्रॉनिक लॉक को तोड़ने के काम करता था।

इस तरह देते थे अंजाम
सीओ जीआरपी अनुराग दर्शन ने बताया कि इस गिरोह का तालमेल ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी का माल पुणे से मुम्बई ले जाने वाले ट्रक चालकों से होता था, जो इस गिरोह को पुणे वेयर हाउस से निकलते वक्त जानकारी दे देता था। सूचना पाकर इस गिरोह के शातिर चोर सुनसान रास्ते पर कंपनी के ट्रक में सवार हो जाते थे और उसके अंदर घुसकर इलेक्ट्रॉनिक लॉक तोड़कर किमती मोबाइल फोन चुरा लिया करते थे और फिर उस लॉक को ऐसे लगा दिया करते थे, जिससे किसी को शक न हो। यह चलते ट्रक में वारदात को इसलिए अंजाम देते थे, क्योंकि ट्रक में जीपीएस लगा होने से कंपनी को ट्रक के रुकने की सूचना मिल जाती थी, जिससे ट्रक चालक को स्पष्टीकरण देना पड़ता है।

आठवीं पास हैं शातिर
सीओ जीआरपी अनुराग दर्शन ने बताया कि इस गिरोह में जो व्यक्ति इलेक्ट्रॉनिक लॉक तोड़ता था वो आठवीं पास है, लेकिन वह इलेक्ट्रॉनिकस की रिपेयरिंग का काम करता था इसलिए उसे सभी जानकारी थी। पकड़े गए गिरोह की जानकारी कंपनी को दे दी है और उनसे चोरी हुए माल की जानकारी ली जा रही है। अभी इस गिरोह से 28 मोबाइल बरामद किए गए हैं। सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।