
Water logging
आगरा। ताजमहल के शहर आगरा में दूसरे दिन भी भारी बारिश हो रही है। फिर से जलभराव शुरू हो गया है। 26 जुलाई की बारिश के बाद लोगों ने घरों मे पानी घुसने से रोकने के लिए कुछ उपाय किए। बारिश के चलते ये उपाय नाकाफी साबित हुए हैं। बारिश से बृज में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है। आगरा में पांच, मैनपुरी में चार, मथुरा में एक व्यक्ति की मौत हुई है। बारिश का बेसब्री से इन्तजार करने वाले लोग भी कहने लगे हैं कि मौत की बारिश हो रही है।
यह भी पढ़ें
यह भी पढ़ें
हर जगह जलभराव
आगरा में ऐसी कोई जगह नहीं है जहां पानी न भरा हो। परंपरागत स्थल चर्च रोड, सूरसदन तिराहा, रामनगर, बिजलीघर, अर्जुन नगर, खेरिया मोड़, एमजी रोड, भगत हलवाई, नुनिहाई, सिकंदरा, आवास विकास, कॉलोनी, ताजगंज, शास्त्रीपुरम, सिकंदरा, अलबतिया, केदारनगर, मानस नगर, बालाजीपुरम, दीवानी न्यायालय, उखर्रा, चांदनी चौक (कमलानगर), बल्केश्वर, राजामंडी रेलवे स्टेशन, ट्रांसपोर्ट नगर, आईएसबीटी, ईदगाह बस अड्डा, मीरा विहार (उखर्रा), एकलव्य स्टेडियम, राजा की मंडी रेलवे स्टेशन, एसएन मेडिकल कॉलेज समेत हर जगह पानी भरा हुआ है। मुसीबत वहां हुई, जहां घरों में पानी घुसा है।
यह भी पढ़ें
यह भी पढ़ें
फिर से घरों में घुसा पानी
आगरा विकास प्राधिकरण की 800 एकड़ में फैली शास्त्रीपुरम कॉलोनी का नजारा दूसरे दिन भी खराब रहा। ए ब्लॉक की हर सड़क नदी के रूप में तब्दील हो गई। फिर से घरों में पानी घुस गया। समस्या वहीं की वहीं बनी हुई है। आगरा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि पानी खींचने के लिए पम्प लगाए गए हैं, लेकिन भारी बारिश के चलते समस्या पैदा हो रही है।
यह भी पढ़ें
यह भी पढ़ें
Updated on:
27 Jul 2018 01:20 pm
Published on:
27 Jul 2018 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
