13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heavy Rain Report : यूपी के तीन जिलों में मौत की बारिश,देखें वीडियो

Heavy Rain In Agra : आगरा, मैनपुरी और मथुरा में अब तक 10 मौतें, दूसरे दिन भी घरों में घुसा पानी, लोग फिर कैद

2 min read
Google source verification
Water logging

Water logging

आगरा। ताजमहल के शहर आगरा में दूसरे दिन भी भारी बारिश हो रही है। फिर से जलभराव शुरू हो गया है। 26 जुलाई की बारिश के बाद लोगों ने घरों मे पानी घुसने से रोकने के लिए कुछ उपाय किए। बारिश के चलते ये उपाय नाकाफी साबित हुए हैं। बारिश से बृज में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है। आगरा में पांच, मैनपुरी में चार, मथुरा में एक व्यक्ति की मौत हुई है। बारिश का बेसब्री से इन्तजार करने वाले लोग भी कहने लगे हैं कि मौत की बारिश हो रही है।

यह भी पढ़ें

चंबल में बाढ़ का खतरा बढ़ा, इन गांव में जारी हुआ हाई अलर्ट, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें

विकास भवन में बारिश के कारण गिरा छत का प्लास्टर, बाल बाल बचे कर्मचारी, देखें वीडियो

हर जगह जलभराव

आगरा में ऐसी कोई जगह नहीं है जहां पानी न भरा हो। परंपरागत स्थल चर्च रोड, सूरसदन तिराहा, रामनगर, बिजलीघर, अर्जुन नगर, खेरिया मोड़, एमजी रोड, भगत हलवाई, नुनिहाई, सिकंदरा, आवास विकास, कॉलोनी, ताजगंज, शास्त्रीपुरम, सिकंदरा, अलबतिया, केदारनगर, मानस नगर, बालाजीपुरम, दीवानी न्यायालय, उखर्रा, चांदनी चौक (कमलानगर), बल्केश्वर, राजामंडी रेलवे स्टेशन, ट्रांसपोर्ट नगर, आईएसबीटी, ईदगाह बस अड्डा, मीरा विहार (उखर्रा), एकलव्य स्टेडियम, राजा की मंडी रेलवे स्टेशन, एसएन मेडिकल कॉलेज समेत हर जगह पानी भरा हुआ है। मुसीबत वहां हुई, जहां घरों में पानी घुसा है।

यह भी पढ़ें

मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी, ब्रज के दो जिलों सहित यूपी के 11 जिलों में अलर्ट

यह भी पढ़ें

बारिश के इस मौसम में बढ़ गईं डॉक्टर्स की मुश्किलें, सीडीओ ने दिया ये आदेश

फिर से घरों में घुसा पानी

आगरा विकास प्राधिकरण की 800 एकड़ में फैली शास्त्रीपुरम कॉलोनी का नजारा दूसरे दिन भी खराब रहा। ए ब्लॉक की हर सड़क नदी के रूप में तब्दील हो गई। फिर से घरों में पानी घुस गया। समस्या वहीं की वहीं बनी हुई है। आगरा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि पानी खींचने के लिए पम्प लगाए गए हैं, लेकिन भारी बारिश के चलते समस्या पैदा हो रही है।

यह भी पढ़ें

बारिश के बीच यहां चला थाम लो हरियाली अभियान

यह भी पढ़ें

कारगिल विजय दिवस: युद्ध में शहीद हुआ था बरेली का जाबांज बेटा