
आगरा। दो अप्रैल को भारत बंद के दौरान हुए बवाल के बाद आगरा हाई अलर्ट पर है। 14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती के मौके पर आगरा में शोभायात्रा और भीमनगरी का आयोजन होता है। दलित बाहुल्य क्षेत्रों में प्रशासन को मिले खुुफिया इनपुट के बाद शहर के सभी शराब के ठेकों को दो दिन तक बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। आगरा जिला अधिकारी गौरव दयाल ने 13 से 14 अप्रैल तक शहर के सभी शराब के ठेके, बीयर की दुकानें, मॉडल शॉप बंद रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं 15 अप्रैल को भीमनगरी क्षेत्र में पड़ने वाली मॉडल शॉप बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं।
जिला प्रशासन नहीं चाहता कोई ढील बरतना
सुप्रीम कोर्ट के एससी एसटी एक्ट में किए तुरंत गिरफ्तारी रोकने के लिए दिए गए निर्देश के बाद भारत बंद के दौरान जमकर बवाल हुआ था। आगरा में कई स्थानों पर आगजनी हुई थी। पुलिस प्रशासन ने इस मामले में 29 लोगों को चिन्हित कर जेल भेजा था। वहीं हजारों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। दलित बस्तियों में नेताओं ने जाकर उपद्रव करने के लिए साजिश रची थी पुलिस को ऐसा इनपुट खुुफिया रिपोर्ट में मिला है। सूत्रों का कहना है कि दो अप्रैल को सड़कों पर तांडव करने वालों ने शराब पी रखी थी। ऐसे में पुलिस आंबेडकर जयंती तक कोई रिस्क नहीं उठाना चाहती है। जिला प्रशासन ने इसके चलते सभी शराब की दुकानों को बंद करने के लिए निर्देश दिए हैं।
भीमनगरी में उमड़ती है हजारों की भीड़
आगरा में भीमनगरी का आयोजन बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। भीमनगरी महोत्सव में हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ती है। ऐसे में प्रशासन अराजकतत्वों पर नजर रखे हुए हैं। सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। शहर में शराब की दुकानों को बंद रखने की मंशा भी इससे जुड़ी है। जिलाधिकारी गौरव दयाल का कहना है कि डॉ.भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से आगरा की वर्तमान परिस्थितियों पर सम्यक विचार के बाद आगरा की सभी प्रकार की थोक, फुटकर बिक्री मदिरा की दुकानें, सैन्य कैंटीन, भांग की दुकानें, होटल, बार और रेस्टोरेंट बार 14 अप्रैल तक बंद रहेंगे। वहीं भीमनगरी के स्थान पर सभी मॉडल शॉप और शराब की दुकानें 15 अप्रैल को भी बंद रहेंगीं।
Published on:
13 Apr 2018 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
