28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शनि शिंगणापुर मंदिर का सरकारीकरण करने का विरोध

हिंदुओं की आस्था पर ठेस ना पहुंचाए सरकार, आगरा में हिंदू जनजागृति समिति ने किया प्रदर्शन

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Jul 15, 2018

protest

शनि शिंगणापुर मंदिर का सरकारीकरण करने का विरोध

आगरा। मंदिरों को सरकार के अधीन होने से हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाई जा रही है। आगरा में रविवार को महाराष्ट्र के शनि शिंगणापुर मंदिर को सरकारीकरण किए जाने पर विरोध प्रदर्शन हुआ। संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक पर हिंदू जनजागृति समिति के तत्वावधान में प्रदर्शन कर मांग की गई कि हिन्दूओं की आस्था को ठेस ना पहुंचाई जाए।

ये खबर भी पढ़ सकते हैं: सूर्य कर्क राशि में करेंगे प्रवेश, घातक होगा आने वाला समय

ये खबर भी पढ़ सकते हैं: नगर भ्रमण को निकले जगत स्वामी श्री जगन्नाथ, देखें मनमोहक तस्वीरें

विरोध शुरू, लगाए आरोप
हिंदू जनजागृति समिति के शुभम सोनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि धर्मनिरपेक्ष सरकार द्वारा भक्तों का अर्जित धन का उपयोग हिंदू धर्म के प्रचार प्रसार में ना लाकर सरकारी योजनाओं और सामाजिक कार्यों के लिए उपयोग किया जाता है। वहीं सिर्फ मंदिरों का सरकारीकरण करके चर्च और मस्जिदों का सरकारीकरण ना होना हिन्दुओं के साथ पक्षपात हो रहा है।

ये खबर भी पढ़ सकते हैं: बहुचर्चित संजय और शीतल की शादी आज, तैयारियों में जुटा प्रशासनिक अमला

कर्नाटक हज हाउस को टीपू सुल्तान का नाम
कर्नाटक के हज हाउस को टीपू सुल्तान का नाम देना हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं पर नमक छिड़कने के समान है। दक्षिण भारत में सात हजार से अधिक मंदिर को तोड़ा लाखों हिंदुओं का धर्मांतरण कराया ऐसे टीपू सुल्तान के नाम से हज भवन का निर्माण सरकार करा रही है इसे फौरन रोका जाए। इस के लिए उन्होंने केन्द्र सरकार से दोनों मामलों पर हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। इस मौके पर शुभम सोनी, मोनिका सिंह,अजय अग्रवाल, अजय प्रजापति, पवन धाकड़ आदि उपस्थित थे। वहीं प्रमुखता से हिंदू जनजागृति समिति, हिंदू सेना, सनातन संस्था, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदूवादी संगठनों ने भाग लिया।

ये खबर भी पढ़ सकते हैं: अवसाद में जी रहे शिक्षामित्र ने तोड़ा दम, शिक्षामित्रों का बड़ा एलान

ये खबर भी पढ़ सकते हैं: