31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपावाली पर ऐसे लक्ष्मी-गणेश घर लाएं, शुभता के साथ समृद्धि भी आएगी…

ज्योतिषाचार्य से जानिए दीपावली के मौके पर घर में कैसे लक्ष्मी-गणेश लाने चाहिए।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

suchita mishra

Nov 05, 2018

देशभर में 7 नवंबर को दीपावली का त्योहार है। इस दिन भगवान लक्ष्मी-गणेश का पूजन होता है। हर घर में लक्ष्मी-गणेश की नई मूर्तियां लायी जाती हैं और पुरानी का विसर्जन किया जाता है। ज्योतिषाचार्य राम शंकर गोस्वामी का कहना है कि अलग अलग मूर्तियों का हमारे जीवन पर अलग अलग प्रभाव होता है। जानते हैं लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

1. आपस में जुड़े हुए लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति न खरीदें।

2. भगवान गणेश की मूर्ति खरीदते समय ध्यान दें कि उनकी सूंड दाएं तरफ मुड़ी हो। साथ ही सूंड में ज्यादा घुमाव नहीं होना चाहिए।

3. गणेश जी की मूर्ति खरीदते समय ध्यान रखें कि गणेशजी के हाथों में लड्डू जरूर हों। माना जाता है कि ऐसी मूर्ति खरीदने से घर में सुख और सृमद्धि आती है।

4. लक्ष्मीजी उल्लू पर बैठी हों, ऐसी मूर्ति खरीदने से बचना चाहिए। बल्कि वे कमल के फूल पर बैठी होनी चाहिए। साथ ही एक हाथ से आशीर्वाद देते हुए दिखें। दूसरे हाथ से धन की बारिश करती हुई दिखें। अगर ऐसी मूर्ति अपने घर लाते हैं, तो यकीनन आपके घर पैसों की बारिश होगी और देवी का आशीर्वाद भी बना रहेगा।

5. खड़ी लक्ष्मी चलायमान मानी जाती हैं इसलिए खड़ी हुई लक्ष्मी की प्रतिमा लेने से परहेज करें। स्थिर लक्ष्मी के लिए बैठी लक्ष्मी ही घर लाएं।