
आगरा। मामला बेहद चौंकाने वाला है। ताजमहल देखने आए दंपत्ति में उस समय विवाद हो गया, जब पति ने पत्नी के सामने मुमताज की तारीफ कर दी। गुस्सांई पत्नी ने पति के साथ फोटो खिंचाने से मना कर दिया, इस बात पर बवाल हो गया और पति ने पत्नी पर हाथ छोड़ दिया।
ये थी घटना
ताजमहल में अलीगढ़ के युवक ने पत्नी को सिर्फ इस बात पर पीट दिया क्योंकि उसने डायना सीट पर साथ में फोटो खिंचवाने से मना कर दिया।
पत्नी उससे मुंह फुलाकर अलग खड़ी हो गई थी। उसे नाराजगी इस बात की थी कि पति ने मुमताज के हुस्न की तारीफ की। बोला कि खूबसूरती तो मुमताज में थी, तुझमें कहां? जब पति ने फोटो खिंचवाने के लिए कहा, तो पत्नी ने कह दिया, जाओ मुमताज की कब्र के साथ फोटो खिंचवा लो। इसी पर पति आग-बबूला हो गया और पत्नी पर हाथ छोड़ दिया।
भीड़ हो गई जमा
पत्नी पर जैसे ही युवक ने हाथ छोड़ा, तो वहां पर्यटकों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर सीआईएसएफ के जवान भी आ गए। मामला बढ़ता देख पति बेकफुट पर आ गया। उसने माफी मांग की, वहीं पत्नी ने भी कह दिया, कि वो इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं चाहती है। इसके बाद मामला शांत हुआ। वहीं युवक के साथ उसके भाई का परिवार भी था। सीआईएसएफ के जवान ने युवक को इस हिदायत के साथ जाने दिया कि दोबारा हाथ उठाया तो यूपी - 100 को फोन कर उसके हवाले कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें -
आगरा के इस सवा सौ साल पुराने मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, घंटे हो गए चोरी
Published on:
19 Dec 2017 08:22 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
