31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति और ससुर को नशीली चाय पिलाकर जेवर और नगदी लेकर फुर्र हो गई दुल्हनियां

— थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नगला मोहनलाल का मामला, 15 मार्च को हुई थी शादी।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

arun rawat

May 08, 2021

Arrested for robbing money in name of marriage

Arrested for robbing money in name of marriage

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा। पति और ससुर को नशीली चाय पिलाकर दुल्हनियां जेवर औैर नगदी लेकर फुर्र हो गई। अब ससुरालीजन दुल्हन की तलाश कर रहे हैं। पुलिस भी दुल्हन की तलाश में जुटी है। युवक की सवा महीने पहले शादी हुई थी। पुलिस ने दुल्हन के परिजनों को बुलाकर तलाश शुरू की है।
यह भी पढ़ें—

शर्मसार हुई सुहागनगरी: बहन के यहां आई महिला से सामूहिक दुष्कर्म

एत्माद्दौला क्षेत्र का मामला
पूरा मामला थाना एत्माद्दौला आगरा क्षेत्र के नगला मोहनलाल का है। यहां पर रहने वाले 22 वर्षीय रामलखन की शादी 15 मार्च को खंदौली थाना क्षेत्र के नाऊ की सराय निवासी खुशबू के साथ हुआ था। उसके माता—पिता पंजाब में ही रहते हैं। वह अपने मामा के यहां रह रही थी। थाने पहुंचे पति ने पुलिस को बताया कि पत्नी ने उसे चाय पिलाई थी। चाय पीने के बादद उसे और उसके पिता बेहोश हो गए। जब उन्हें होश आया तब ववह गायब था। घर में रखे जेवर और नगदी गायब थे। उन्होंने खुशबू की सभी जगह तलाश की लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। इंस्पेक्टर संजय कुमार त्यागी ने बताया कि युवती के परिजनों से बात ककी गई तो उन्होंने बताया कि वह कहीं चली गई है, वापस लौटकर आ जाएगी। मामले की जांच की जा रही है।