4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Agra News: अवैध हर्बल फूड सप्लीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, चीनी, रिफाइंड और दूध से बन रहे थे सीरप

Agra News: आगरा में पुलिस कमिश्नर की एसओजी टीम ने नकली हर्बल सीरप बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके पर पुलिस जांच कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Anand Shukla

Jul 12, 2023

syrups_were_made_from_sugar_refined_and_milk.jpg

आगरा में चीनी, रिफाइंड और दूध से सीरप बन रहे थे।

Agra News: आगरा में चीनी, रिफाइंड और पानी मिलाकर नकली हर्बल सीरप बनाए जा रहे थे। पुलिस टीम ने छापा मारकर भारी मात्रा में सीरप और बनाने का सामान बरामद किया है। मौके से पुरानी एक्सपायर सीरप और लेबल व ढक्कन भी बरामद हुए हैं।

किराए के कमरे में चल रही थी फैक्ट्री
आगरा के थाना सिकंदरा के अंतर्गत नगला चुचाना में मनीष गुप्ता निवासी कमलानगर नामक व्यक्ति द्वारा देव इंटरप्राइजेज नाम से अवैध हर्बल फूड सप्लीमेंट की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। फैक्ट्री में लीवर , माहवारी, शक्तिवर्धक आयुर्वेदिक टॉनिक बनाए जा रहे थे। इन्हें बनाने के लिए चीनी का पाउडर, सस्ता रिफाइंड, एसेंस और पानी का इस्तेमाल किया जा रहा था। फैक्ट्री में पुरानी एक्सपायर सीरप और प्रोटीन पाउडर के खाली डब्बे और शीशियों को रिफिल कर उनमें अलग अलग ब्रांड का लेबल और ढक्कन लगाकर माल तैयार हो रहा था और तैयार माल को गोदाम पहुंचाया जा रहा था। मौके पर आई टीम को जांच में ज्यादातर प्रोडक्ट डुप्लीकेट मिले हैं और संचालक कोई कागज नहीं दिखा पाया है।

डीसीपी ने खाद्य और औषधि विभाग को दी सूचना
टीम के द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में डीसीपी सिटी सूरज राय ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सभी ब्रांड की जांच की जा रही है और संबंधित विभागों को सूचना दी गई है। टीम की जांच के बाद उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

यह भी पढ़ें: ज्योति मौर्य के ब्वॉयफ्रेंड मनीष दुबे पर होगा एक्‍शन, यूपी सरकार के मंत्री ने दिए संकेत