
Illegal liquor
आगरा। मुर्गी फार्म की आड़ में अवैध शराब का बड़ा कारोबार चल रहा था। पुलिस ने आज छापामार कार्रवाई की, तो शराब माफिया के होश उड़ गए। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
यहां का है मामला
थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव रुदमुली के जंगल में मुर्गी फार्म हाउस के पास कुछ लोगों द्वारा नकली शराब पैकिंग एवं नकली शराब बनाने की मुखबिर की सूचना पर बटेश्वर चौकी इंचार्ज योगेश कुमार ने अपने पुलिस फोर्स के साथ शराब के ठिकाने पर छापा मारकर मौके से 288 देसी अवैध शराब के पैकिंग पौआ, सहित 166 खाली बोतल एवं बोतलों पर लगने वाला रेफर, बोतलों के भारी मात्रा में ढक्कन सहित होलोग्राम और 4 लीटर शराब बनाने वाला केमिकल, यूरिया, शुगर बरामद किया। वहीं पुलिस ने शराब बना रहे दो अभियुक्त को दबोच लिया, जहां पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम श्यामवीर, जयसिंह निवासीगण हिंगोट खेड़ा बाह बताया। पुलिस ने पकड़े गए अवैध शराब के पौआ एवं सामान सहित दोनों युवकों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है, वहीं पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
Published on:
01 Aug 2019 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
