
IMD Red Alert: भादो में बारिश का सिलसिला एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। अगले 48 घंटे कई जिलों में भारी बारिश होने वाली है जबकि सोमवार और मंगलवार को भी कहीं-कहीं हल्की-फुल्की बारिश देखने को मिली है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले 48 घंटों में जमकर बारिश होने वाली है। आईएमडी ने प्रदेश के कुछ जिलों में रेड अलर्ट और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और भारी बारिश का अनुमान जताया है। आज यानी बुधवार सुबह की सुबह औरैया, बुलंदशहर के साथ साथ कई जिलों में जोरदार बारिश भी हुई।
आईएमडी उत्तर प्रदेश ने मथुरा और आगरा में रेड अलर्ट (IMD Red Alert) की घोषणा की है। मथुरा और आगरा के लिए जारी किया गया रेड अलर्ट बुधवार सुबह से लेकर गुरुवार की सुबह तक मान्य होगा। IMD ने अगले 48 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना भी जताई है। प्रभावित जिलों के लिए राहत आयुक्त जी एस नवीन कुमार ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्क रहने और यह सुनिश्चित करने को कहा है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमें किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का आदेश दिया गया है।
आपको बता दें कि मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा, बिजनौर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत एक दर्जन से अधिक जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर चीन में आए चक्रवर्ती तूफान 'यागी' का असर मंगलवार की रात कानपुर तक जा पहुंचा। एक तरफ दिन में तेज धूप थी तो वहीं रात होते ही मौसम ने करवट ली और गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। मौसम वैज्ञानिक एसएन सुनील पांडेय ने जानकारी दी कि यागी का प्रभाव दिखने लगा है और यह असर अगले चार दिनों तक जारी रहेगा।
Updated on:
24 Oct 2024 04:03 pm
Published on:
11 Sept 2024 07:15 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
