2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Agra SN Medical College: डॉक्टरों ने दिखाया चमत्कार, जन्म से टेढ़ी गर्दन को सर्जरी से किया सीधा

Agra SN Medical College: आगरा के एस.एन. मेडिकल कॉलेज के प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट ने कमाल करते हुए जन्म से टेढ़ी गर्दन को सर्जरी के माध्यम से सीधा कर दिया। इस सर्जरी के बाद लोग इसे चमत्कार का नाम दे रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Aniket Gupta

Feb 15, 2024

agra_sn_medical_college_surgery.jpg

Agra SN Medical College: आगरा के एस.एन. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने कमाल कर दिया। मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता के देखरेख में अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट की ओ.पी.डी. में एक 10 साल के ऐसे लड़के का सफल ऑपरेशन किया गया जिनका सिर बचपन से ही बाई तरफ मुड़ा हुआ था। इस ऑपरेशन की मदद से लड़के के बचपन से मुड़े हुए सिर (crooked neck) को सीधा किया गया। मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य के अनुसार, इस गंभीर बीमारी को कंजेनिटल टार्टीकोलिस (Congenital Torticollis) बोलते हैं।

आगरा के एस.एन. मेडिकल कॉलेज (Agra SN Medical College) के प्लास्टिक सर्जन डॉ. पुनीत भारद्वाज ने इस गंभीर बीमारी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गर्दन की एक तरफ की मांसपेशी, जिसे स्टर्नो क्लीडो मास्टोइड (sternocleidomastoid) कहते हैं, उसमें जकड़न की वजह से गर्दन टेढ़ी हो जाती है। इस समस्या में ऑपरेशन के दौरान मरीज के उस मांसपेशी को दो जगह से काट कर गर्दन का एक तरफा खिंचाव खत्म किया जाता है।

यह भी पढ़ें:आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में 4 करोड़ की लागत में बनेगा नया पोस्टमार्टम हाउस

इस सफल ऑपरेशन करने वाले डॉक्टारों की टीम में डॉ. प्रणय सिंह चकोटिया, डॉ. कनिका बोरा, डॉ. अनूप वार्ष्णेय, डॉ. ललित कुशवाह और डॉ. ज़फ़र हुसैन शामिल थें।

आगरा से प्रमोद कुशवाह की रिपोर्ट