
Agra SN Medical College: आगरा के एस.एन. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने कमाल कर दिया। मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता के देखरेख में अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट की ओ.पी.डी. में एक 10 साल के ऐसे लड़के का सफल ऑपरेशन किया गया जिनका सिर बचपन से ही बाई तरफ मुड़ा हुआ था। इस ऑपरेशन की मदद से लड़के के बचपन से मुड़े हुए सिर (crooked neck) को सीधा किया गया। मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य के अनुसार, इस गंभीर बीमारी को कंजेनिटल टार्टीकोलिस (Congenital Torticollis) बोलते हैं।
आगरा के एस.एन. मेडिकल कॉलेज (Agra SN Medical College) के प्लास्टिक सर्जन डॉ. पुनीत भारद्वाज ने इस गंभीर बीमारी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गर्दन की एक तरफ की मांसपेशी, जिसे स्टर्नो क्लीडो मास्टोइड (sternocleidomastoid) कहते हैं, उसमें जकड़न की वजह से गर्दन टेढ़ी हो जाती है। इस समस्या में ऑपरेशन के दौरान मरीज के उस मांसपेशी को दो जगह से काट कर गर्दन का एक तरफा खिंचाव खत्म किया जाता है।
इस सफल ऑपरेशन करने वाले डॉक्टारों की टीम में डॉ. प्रणय सिंह चकोटिया, डॉ. कनिका बोरा, डॉ. अनूप वार्ष्णेय, डॉ. ललित कुशवाह और डॉ. ज़फ़र हुसैन शामिल थें।
आगरा से प्रमोद कुशवाह की रिपोर्ट
Published on:
15 Feb 2024 03:46 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
