scriptरेल यात्रियों को रखना होगा सावधान, बदल रहे हैं रेलवे के नियम | Indian Railway Can Change Time of Train at Station | Patrika News
आगरा

रेल यात्रियों को रखना होगा सावधान, बदल रहे हैं रेलवे के नियम

ट्रेन छूटने पर झेलना होगा आर्थिक नुकसान, 15 अगस्त से ट्रेनों के ठहराव में रेलवे कर रहा कटौती!

आगराAug 05, 2018 / 03:48 pm

अभिषेक सक्सेना

 railway

railway

आगरा। रेल यात्रियों को अब सावधानी बरतने की जरूरत होगी। ट्रेनों के टाइम टेबल के विशेष ध्यान देना होगा। आगामी 15 अगस्त से ट्रेनों के ठहराव में बड़ा बदलाव हो सकता है। यदि आप समय पर स्टेशन नहीं पहुंचे और आपकी ट्रेन छूट गई तो आपको आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। उत्तर मध्य रेलवे इसकी तैयारियों में जुट गया है।
ट्रेनों को देरी से बचाने की कवायद
बरसात, कोहरा और अन्य समय पर अधिकांश सुपरफास्ट ट्रेन अपने निर्धारित समय से देरी से चलती है। विभाग ट्रेनों को अपने गंतव्य पर नियत समय पर पहुंचने का प्रयास तेज कर रहा है। सूत्रों का मानना है कि इसके लिए स्टेशनों पर गाड़ियों के ठहराव के समय में कटौती की जा सकती है। विभाग द्वारा इस योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक उत्तर मध्य रेलवे से स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव की जानकारी मांगी जा रही है। विभाग चाहता है कि लेट ट्रेनों को समय की पटरी पर लाया जाए, जिससे यात्रियों को परेशानी ना हो। गौरतलब है कि उत्तर मध्य रेलवे स्टेशन पर कई रेलगाड़ियां ऐसी हैं जो 10 से 15 मिनट तक का ठहराव लेती हैं। ऐसी गाड़ियों की समयसीमा में कटौती की जा सकती है।
ये खबर भी पढ़ सकते हैं: अमर सिंह की हो गई थी यहां जमानत जब्त, हीरो-हीरोइन का रोड शो भी नहीं आया था काम

पूरी की जा रही तैयारियां
इस संबंध में उत्तर मध्य रेलवे के डीसीएम डॉ.संचित त्यागी का कहना है कि अभी रेलवे बोर्ड से लिखित में कोई आदेश नहीं मिला है। जैसे ही आदेश मिलेगा, इसकी ओर उचित कदम उठाए जाएंगे। हालांकि इसकी तैयारियां पूरी की जा रही हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो