
railway
आगरा। रेल यात्रियों को अब सावधानी बरतने की जरूरत होगी। ट्रेनों के टाइम टेबल के विशेष ध्यान देना होगा। आगामी 15 अगस्त से ट्रेनों के ठहराव में बड़ा बदलाव हो सकता है। यदि आप समय पर स्टेशन नहीं पहुंचे और आपकी ट्रेन छूट गई तो आपको आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। उत्तर मध्य रेलवे इसकी तैयारियों में जुट गया है।
ये खबर भी पढ़ सकते हैं: ताजमहल पर फोटो लेने के लिए नई गाइड लाइन, फोटो खींचने से पहले जान लें क्या है नियम
ये खबर भी पढ़ सकते हैं: अब बंद कमरे में होगा ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट
ट्रेनों को देरी से बचाने की कवायद
बरसात, कोहरा और अन्य समय पर अधिकांश सुपरफास्ट ट्रेन अपने निर्धारित समय से देरी से चलती है। विभाग ट्रेनों को अपने गंतव्य पर नियत समय पर पहुंचने का प्रयास तेज कर रहा है। सूत्रों का मानना है कि इसके लिए स्टेशनों पर गाड़ियों के ठहराव के समय में कटौती की जा सकती है। विभाग द्वारा इस योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक उत्तर मध्य रेलवे से स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव की जानकारी मांगी जा रही है। विभाग चाहता है कि लेट ट्रेनों को समय की पटरी पर लाया जाए, जिससे यात्रियों को परेशानी ना हो। गौरतलब है कि उत्तर मध्य रेलवे स्टेशन पर कई रेलगाड़ियां ऐसी हैं जो 10 से 15 मिनट तक का ठहराव लेती हैं। ऐसी गाड़ियों की समयसीमा में कटौती की जा सकती है।
ये खबर भी पढ़ सकते हैं: अमर सिंह की हो गई थी यहां जमानत जब्त, हीरो-हीरोइन का रोड शो भी नहीं आया था काम
पूरी की जा रही तैयारियां
इस संबंध में उत्तर मध्य रेलवे के डीसीएम डॉ.संचित त्यागी का कहना है कि अभी रेलवे बोर्ड से लिखित में कोई आदेश नहीं मिला है। जैसे ही आदेश मिलेगा, इसकी ओर उचित कदम उठाए जाएंगे। हालांकि इसकी तैयारियां पूरी की जा रही हैं।
Published on:
05 Aug 2018 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
