17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला T-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम घोषित, दीप्ति और पूनम के अलावा ये खिलाड़ी भी हैं 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड में शामिल

आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी गई है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Jan 12, 2020

123_2.jpg

,,,,

आगरा। आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी गई है। 21 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी, तो वहीं आगरा की दो खिलाड़ी दीप्ति शर्मा और पूनम यादव को भी टीम में जगह मिली है।

ये भी पढ़ें - National Youth day 2020: विवेकानंद के दर्शन से ही विश्व को विनाश से बचाया जा सकता है

महिला क्रिकेट टीम की रीढ़ बनीं दोनों खिलाड़ी
आगरा की लेग स्पिनर व अर्जुन अवार्डी पूनम यादव और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा का नाम महिला टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की रीढ़ बन चुकीं आगरा की दोनों क्रिकेटरों ने आईसीसी टीम में लगातार दूसरी बार शामिल होकर बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।

ये भी पढ़ें - कॉलेज गर्ल्स के साथ तीन हजार युवतियां के मोबाइल की मिली लिस्ट, देह व्यापार के सबसे बड़े धंधे का हुआ खुलासा, जानिए किस तरह हो रही थी बुकिंग

बेहतरीन रहा प्रदर्शन
बता दें कि 2017 में इंग्लैंड में हुए आईसीसी वनडे विश्वकप में भारत को उपविजेता बनाने में पूनम की बेहतरीन गेंदबाजी का अहम योगदान था। आगरा की ही दूसरी क्रिकेटर दीप्ति शर्मा ने मात्र 20 साल की उम्र में वह मुकाम हासिल किया है, जो कम क्रिकेटरों को हासिल होता है। भारत की टी-20 व वनडे टीम का अहम हिस्सा दीप्ति ने अपनी बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी से भारत को कई अहम मुकाबलों में जीत दिलाई है।

ये भी पढ़ें - बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया बड़ा फेरबदल, विमल वर्मा को दी बड़ी जिम्मेदारी, कई नेताओं को किया किनारे

ये है नई टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, ऋचा घोष, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी.