7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शेर, गधा, कौआ, मुर्गा और कुत्ते से सीखिए सफल व विजेता कैसे बनें

शेर और बगुले से एक-एक, गधे से तीन, मुर्गे से चार, कौआ से पांच और कुत्ते से छह गुण सीख सकते हैं। इस तरह पशु-पक्षियों से कुल 20 गुण सीखे जा सकते हैं।

2 min read
Google source verification
lion

lion

शेर का स्वभाव होता है कि कोई भी काम, छोटा हो या बड़ा, वह अपने बलबूते करता है। कार्य पूरे किए बिना छोड़ता नहीं है। यह एक गुण शेर से सीखना चाहिए। बगुला एकाग्रचित्त होकर पानी में खड़ा धैर्यपूर्वक मछली की राह देखता रहता है। धैर्य और एकाग्रता के दो गुण बगुले से सीखने चाहिए।

यह भी पढ़ें

जीएसटी लागू होने के एक साल बाद यूपी सरकार को बड़ा फायदा, 13.32 फीसद ज्यादा आया कर

यह भी पढ़ें
मथुरा में गाय की मौत के बाद हुआ जमकर हंगामा, देखें वीडियो

गर्दभ काम करने में सदा तत्पर रहता है। गर्मी-सर्दी को सम्यक भाव से सहता है और सदा मस्त रहता है- ये तीन गुण हमें गर्दभ से सीखने चाहिए। प्रातःकाल ठीक समय पर सूर्योदय से पहले जाग जाना, शत्रु से डटकर मुकाबला करना, मिल बांटकर खाना और कचरे में भी अपना भोक्ष्य खोज लेना, ये चार गुण मुर्गे से सीखने चहिए।

यह भी पढ़ें

दरोगा भर्ती में मुन्ना भाई ने किया ऐसा फर्जीवाड़ा कि पुलिस के उड़ गए होश

कौआ एकांत में छिपकर भोग करता है। बहुत धैर्यवान होता है। सदा सतर्क रहता है। किसी का विश्वास नहीं करता और दूर से अपने लक्ष्य को पहचानकर तुरंत झपट पड़ता है- ये पांच गुण कौए से सीखने चाहिए। कुत्ता कितना भी भूखा हो, थोड़ा खाकर संतुष्ट हो जाता है। गहरी नींद सोया हो तो भी जरा सा खटका सुनकर झटपट जाग जाता है। अपने मालिक को बहुत चाहता है। गंध सूंघकर कभी भूलता नहीं। समय पड़ने पर बहादुरी दिखाता है। बिना झोली के फकीर की तरह भिक्षा मांगने यानी रोटी के लिए घर-घर जाता है- ये छह गुण कुत्ते से सीखने चाहिए।

यह भी पढ़ें

आगरा के इन तीन विधानसभा क्षेत्रों में ताकत लगाएगा आरएसएस, भाजपाई खुश

सीख

जो मनुष्य ये 20 गुण अपने आचरण में धारण कर लेगा, वह सब कार्यों में और सभी अव्यवस्थाओं में सफल और विजेता बनेगा।

यह भी पढ़ें

भारत को महिलाओं के लिए सबसे खतरनाक देश बताने वाली रिपोर्ट एक साजिश: मुस्लिम फोरम

यह भी पढ़ें

प्रो. रामगोपाल यादव के बर्थ डे में दिखाई दिया लोकसभा चुनाव 2019 का ट्रेलर

प्रस्तुतिः सतीश चन्द्र अग्रवाल

आनंद वृंदावन, संजय प्लेस, आगरा