12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईपीएल में सट्टा लगाने वाले हो जाएं सावधान, कभी भी पड़ सकता है छापा, जानिए किस तरह पुलिस कर रही निगरानी

एसएसपी अमित पाठक के निर्देश पर पुलिस ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई कर रही है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Apr 18, 2018

Police

Police

आगरा। आईपीएल 2018 में सट्टोरियों के लिए बुरी खबर है। पुलिस ने सट्टा लगाने वालों के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान शुरू कर दिया है। छोटी सी सूचना पर पुलिस तत्काल कार्रवाई कर रही है। यही कारण रहा कि पुलिस ने 24 घंटे में तीन जगह छापामार कार्रवाई कर, 9 सट्टोरियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी आगरा अमित पाठक के निर्देश पर पुलिस ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें -

IPL : सट्टे का खेल, हर गेंद का भाव, आॅनलाइन पैमेंट

सदर में पड़ा छापा
थाना सदर पुलिस ने 18 अप्रैल को आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने वाले तीन सटोरियों और बकी को दबोचा है। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों के अरुण पुत्र मानिक चंन्द्र निवासी सदर बाजार, जीतू पुत्र अशोक कुमार बीच गली बस्ती कस्बा व पुनीत राठी पुत्र भीकचन्द्र राठी निवासी सदर बाजार को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें -

पूर्व फौजी का ये वायरल वीडियो, छलका इतना दर्द, जो आपको भी रुला देगा

ये हुआ बरामद
आरोपियों के पास से सदर पुलिस ने तीन मोबाइल, चार हजार 400 की नकदी, एक टीवी बरामद किया है। यह कार्रवाई निरीक्षक राजीव कुमार, उप निरीक्षक राजकुमार चौकी प्रभारी लालकुर्ती सदर, संतोष कुमार चौकी प्रभारी सीओडी सदर और कांस्टेबल प्रशांत, शम्भू, अखिलेश कुमार, दीपक कुमार ने की है।

ये भी पढ़ें -

पिता ने नहीं मानी ये बात, तो बेटे ने उसे कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला


इससे पूर्व यहां पड़े छापे
इससे पूर्व थाना न्यू आगरा पुलिस ने बल्केश्वर स्थित सिटी कान्वेंट स्कूल के पास छापेमार कार्रवाई की। पुलिस ने यहां से बुकी सोनू पुत्र अनंगपाल, मनीष पुत्र शिवचरन, नितिन पुत्र रूपा शर्मा, सुनील अग्रवाल पुत्र रोशन लाल को गिरफ्तार किया है। थाना एत्माउददौला पुलिस ने ट्रांस यमुना की एक कोठी पर छापा मारा, कोठी में आईपीएल का सटटा लगाया जा रहा था। पुलिस ने दो लोगों को अरेस्ट कर लिया। इनके पास से 20435 नगद 3 मोबाइल बरामद हुए हैं, साथ ही 12900 पेटीएम में कैश जमा था।