
मुख्यमंत्री भी इस आईपीएस की शैली को सराह चुके, अब हुआ ऐसा कि जनता बोली वाह कप्तान हो तो ऐसा
आगरा। एक साल पहले शहर में कमान संभालने जब एसएसपी अमित पाठक पहुंचे थे। तब कई चौराहे की हालात ऐसी थी कि जनता जाम से परेशान रहती थी। भगवान टॉकीज से दयालबाग चौराहा, एमजी रोड, शाहगंज बोदला रोड सहित कई चौराहों पर अतिक्रमण था। लेकिन, एक साल के अंदर एसएसपी ने पुलिसिंग में कई सारे ऐसे अभिनव प्रयोग किए जिससे शहर की जनता उनकी कार्यशैली की मुरीद हो गई। कप्तान ने शहर में सबसे पहले हेलमेट अभियान को अनिवार्यता दी। इसके बाद शहर के चौराहों को जाम से मुक्त करने के लिए अभियान चलाया और अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा कसने के लिए खुद खड़े होकर अभियान चलाया। कुछ ऐसा ही नजारा उस समय देखने को मिला जब बिजलीघर चौराहे पर खड़े होकर उन्होंने ट्रैफिक की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त की।
बिजलीघर पर रहता है आॅटो का जाम
बिजलीघर चौराहे से शहर के कई हिस्सों के लिए आॅटो मिलते हैं। यहां से राजस्थान और बाह, बटेश्वर के लिए भी बसों का आवागमन होता है। वहीं फोर्ट रेलवे स्टेशन नजदीक होन के चलते यहां पर्यटकों को लपकने के लिए आॅटो चालकों का आतंक रहता है। यहां ताजमहल और लाल किला देखने वाले पर्यटकों की गाड़ियां भी आती है। लेकिन, जाम के चलते पर्यटकों को कई घंटे तक इंतजार करना पड़ता है। एसएसपी को कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि लाल किला के आसपास पर्यटकों को जाम से जूझना पड़ता है। सोमवार को एसएसपी अमित पाठक अचानक बिजलीघर चौराहे पर पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया। एसएसपी को कई खामियां मिली जिस पर उन्होंने संबंधित चौकी इंचार्ज को कड़ी फटकार लगाई। एसएसपी ने इस मौके पर बस स्टैंड पर खड़ी डग्गेमार बसों, कई ऑटो का चालान काटने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने कहा कि आॅटो और पर्यटकों की बसों के लिए पार्किंग की उचित व्यवस्था जल्द की जाएगी।
मुख्यमंत्री भी हो चुके हैं मुरीद
पुलिस कप्तान अमित पाठक ने शहर में नो हेलमेट नो पेट्रोल की मुहिम चलाई थी। वहीं उन्होंने शहर में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल जाने के लिए हेलमेट पहनने की अनिवार्यता भी की। एसएसपी ने शहर के ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए कई स्थानों पर प्रयोग किए जो सफल भी हुए। वहीं अतिक्रमण के लिए उन्होंने अभियान चलाया था। शहर में एसएसपी की कार्यप्रणाली की सराहना हो रही है।
Published on:
08 Oct 2018 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
