आगरा

आगरा में ₹1 के टोकन में घर या दुकान बनाना हुआ आसान, 29 जुलाई से लागू होंगे नए नियम

आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) में मंगलवार से भवन निर्माण के नए नियम लागू हो जाएंगे। इसके बाद एक रुपये के टोकन से 100 वर्गमीटर में आवासीय और क वर्गमीटर में व्यावसायिक निर्माण के लिए नक्शा नहीं पास कराना पड़ेगा। स्वप्रमाणित मानचित्र से एक रुपये में पंजीकरण के बाद मकान और दुकान का निर्माण हो सकेगा।

2 min read
Jul 28, 2025
आगरा विकास प्राधिकरण।

आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) भवन निर्माण नियमों में एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है, जिससे अब 100 वर्गमीटर तक के आवासीय और 30 वर्गमीटर तक के व्यावसायिक निर्माण के लिए नक्शा पास कराने की अनिवार्यता खत्म हो जाएगी। ये नए नियम 29 जुलाई, मंगलवार से लागू होने वाले हैं, जिसके बाद केवल ₹1 के टोकन से ही स्वप्रमाणित मानचित्र के आधार पर निर्माण कार्य शुरू किया जा सकेगा।

इस नए नियम के तहत, भवन स्वामी या निर्माणकर्ता को एक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ₹1 की टोकन राशि जमा करके पंजीकरण कराना होगा। इस पंजीकरण के साथ ही, उन्हें महायोजना में भूखंड का भू-उपयोग, सड़क की चौड़ाई, भूमि पर स्वामित्व, भूखंड का आकार और ऊंचाई जैसी जानकारी को स्वप्रमाणित करना होगा। एक निर्धारित प्रारूप में स्वघोषणा और शपथपत्र के साथ यह ऑनलाइन भुगतान करने के बाद, नक्शा स्वतः स्वीकृत मान लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें

भैंस चोरी हुई तो युवक ने की पुलिस से शिकायत… मदद के बहाने सिपाही ने पत्नी से बनाए संबंध, पति ने दी जान

घोषणा गलत पाए जाने पर होगी कार्रवाई

यह पूरी प्रक्रिया स्वप्रमाणन पर आधारित होगी, जिसका अर्थ है कि दी गई जानकारी की प्रामाणिकता और नियमों का पालन सुनिश्चित करने की पूरी जिम्मेदारी आवेदक की होगी। यदि कोई गलत घोषणा पाई जाती है, तो आवेदक को व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार ठहराया जाएगा और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

किन भूखंडों पर लागू नहीं होगा यह नियम?

1. सरकारी भूमि
2. प्रतिबंधित क्षेत्र
3. विवादित भूमि
4. उत्तर प्रदेश मेला अधिनियम 1938 के तहत घोषित मेला क्षेत्र
5. अनधिकृत कॉलोनियों में स्थित भूखंड

बड़े निर्माणों के लिए पुरानी प्रक्रिया जारी

100 वर्गमीटर से बड़े आवासीय भूखंडों और 30 वर्गमीटर से बड़े व्यावसायिक निर्माणों के लिए पहले की तरह ही एडीए से नक्शा स्वीकृत कराना अनिवार्य होगा। इसके लिए विकास शुल्क और अन्य आवश्यक शुल्क जमा करने होंगे।

30 दिन में मिलेगी एनओसी

बड़े निर्माणों के लिए, नक्शा पास कराने की प्रक्रिया अब ऑनलाइन होगी, जिसमें शुल्क जमा करना और विभिन्न विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) प्राप्त करना शामिल है। अच्छी खबर यह है कि आवेदक को 15 विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, और यह पूरी प्रक्रिया 30 दिनों के भीतर पूरी होने की उम्मीद है।

मॉडल भवन निर्माण एवं विकास उपविधि रेगुलेशंस 2025

आगरा विकास प्राधिकरण की नगर नियोजक ऋचा कौशिक के अनुसार, ₹1 में भवन निर्माण पंजीकरण के लिए ऑनलाइन पोर्टल में बदलाव किए जा रहे हैं। एडीए मॉडल भवन निर्माण एवं विकास उपविधि रेगुलेशंस 2025 को लागू करेगा। इसे 29 जुलाई को एडीए बोर्ड की बैठक में अपनाने का प्रस्ताव रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें

बदायूं में सेवानिवृत्ति से चार दिन पहले अधिकारी का शव पेड़ से लटका मिला, हत्या या आत्महत्या में उलझी गुत्थी

Updated on:
28 Jul 2025 02:34 pm
Published on:
28 Jul 2025 01:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर