30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री जगन्नाथ जी का आ गया बुलावा, नयन उत्सव व छप्पन भोग के आयोजन में आप भी पहुंचे

श्रीजगन्नाथ रथयात्रा 4 जुलाई को, ढोल मंजीरों पर कीर्तन संग पुराने बाजार में निकाली आमंत्रण यात्रा

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Jul 02, 2019

Jagannath Rath Yatra

Jagannath Rath Yatra

आगरा। श्रीजगन्नाथ रथयात्रा के लिए श्रीहरि के बुलावे को इस्कॉन मंदिर के भक्तों शहर भर के श्रद्धालुओं के पास श्रद्धा-भाव से पहुंचाया। मृदंग और मंजीरे पर कीर्तन करते हुए शहर के पुराने बाजार में आमंत्रण यात्रा निकाली गई। सिंधी बाजार पीपल वाले गेट से प्रारम्भ हुई आमंत्रण यात्रा का जगह-जगह माला पहनाकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। आमंत्रण यात्रा फब्बारा, किनारी बाजार, रावत पाड़ा, दरेसी, कचहरी घाट होते हुए जीवनी मंडी पर समाप्त हुई।

ये भी पढ़ें - फ्लेक्ट पीड़ित बच्चों को चेहरे पर मुस्कान लाएगी स्माइल टार्च, देखें तस्वीरें

भजनों पर झूमे भक्त
इस्कान मंदिर आगरा के अध्यक्ष अरविन्द स्वरूप के नेतृत्व में उत्साह व मंग के साथ 4 जुलाई को आयोजित की जा रही श्री जगन्नाथ रथयात्रा के लिए आमंत्रण यात्रा का आयोजन किया गया। हरि बोल व हरे कृष्णा-हरे कृष्णा ... के कीर्तन के साथ भव्य आमंत्रण यात्रा देखने के लिए लोग अपने प्रतिष्ठान छोड़कर बाहर आ गए वहीं कुछ लोग भक्तिमय कीर्तन पर नृत्य करते हुए भी नजर आए। सभी श्रद्धालुओं को 4 जुलाई के लिए निमंत्रण दिया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से इस्कॉन मंदिर आदरा के अध्यक्ष अरविन्द स्वरूप, राहुल बंसल, गौरव बंसल, महावीर मंगल, केशव अग्रवाल, अमित मित्तल, अखिल बंसल, रमेश यादव, डॉ. मयंक मित्तल, सिद्धार्थ गुप्ता, ओमप्रकाश अग्रवाल, अमित बंसल, राजीव मल्होत्रा, सूरज वर्मा, राजीव गुप्ता, बृजेश अग्रवाल, इंद्र कुमार बबेजा, अनिल शर्मा, भरत शर्मा, अखिल मोहन मित्तल आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - मंटोला में बवाल के बाद तनावपूर्ण शांति, मुस्लिम संगठनों के 57 लोग नामजद, देखें वीडियो

15 दिन बाद नयन उत्सव में आज दर्शन देंगे श्रीहरि
बीमारी के कारण 15 दिन विश्राम के बाद 3 जुलाई को नयन उत्सव में श्रीहरि भक्तों को दर्शन देंगे। दोपहर 12 बजे राजभोग आरती के साथ श्रीजगन्नाथ जी के पट खुलेंगे। कमला नगर रश्मि नगर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में नयन उत्सव के दिन दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक भगवान के पट खुले रहेंगे। इस दौरान छप्पन भोग व 5 आरती का विशेष आयोजन किया जाएगा। रात 8 बजे भंडारे का आयोजन होगा।

ये भी पढ़ें - यूपी पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 22 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला, आईजी रेंज और एसएसपी बदले