23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भक्ति में झूमते विदेशी भक्तों ने दिया श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव का आमंत्रण, हर भक्त को निमंत्रण है

रिमझिम बारिश में करताल, मृदंग से भक्तिमय संगीत पर कीर्तन के साथ निकली श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव की आमंत्रण यात्रा, 11 से 15 जुलाई तक चलेगा पांच दिवसीय महोत्सव, फूलों की बरसात कर जगह-जगह हुआ आमंत्रण यात्रा का स्वागत

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Jul 11, 2018

jagannath

भक्ति में झूमते विदेशी भक्तों ने दिया श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव का आमंत्रण, हर भक्त को निमंत्रण है

आगरा। प्रकृति ने रिमझिम बारिश और भक्तों द्वारा की गई फूलों की बारिश के साथ पीपल वाले गेट सिंधी बाजार से प्रारम्भ हुई आमंत्रण यात्रा। यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। आमंत्रण यात्रा में करताल, मृदंग और मंजीरे के भक्तिमय संगीत पर हरे राम हरे कृष्णा के कीर्तन के साथ शहर भर के भक्तों को इस्कॉन द्वारा आयोजित पांच दिवसीय भक्तिमय उत्सव श्री जगन्नाथ यात्रा महोत्सव के लिए निमंत्रित किया गया। उत्साह और उमंग के साथ भक्ति में झूमते विदेशी भक्तों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

भक्तों को 15 दिन तक दर्शन नहीं देंगे भगवान जगन्नाथ

आमंत्रण यात्रा का शुभारंभ
आमंत्रण यात्रा का शुभारम्भ इस्कॉन मंदिर आगरा के अध्यक्ष अरविन्द स्वरूप ने झंडा दिखाकर किया। यात्रा जहां से गुजरी वहां उत्सवमय यात्रा को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ लग गई। सभी भक्तों को महोत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया। अरविन्द स्वरूप ने बताया कि रथ का निर्माण बुद्धि चित्त और अहंकार से होता है। ऐसे रथरूपी शरीर में आत्मा रूपी भगवान जगन्नाथ विराजमान होते हैं। इस प्रकार रथयात्रा शरीर और आत्मा के मेल की ओर संकेत करता है और आत्मदृष्टि बनाए रखने की प्रेरणा देता है। रथयात्रा के समय रथ का संचालन आत्मायुक्त शरीर करता है, जो जीवन यात्रा का प्रतीक है।

पंचामृत स्नान के बाद बीमार पड़ जाएंगे श्री जगन्नाथजी महाराज, करेंगे विश्राम, मिलेगा ऐसा भोजन

इन रास्तों से निकली यात्रा
आमंत्रण यात्रा पीपल वाले से गेट से प्रारम्भ हुई। फुब्बारा, किनारी बाजार, चौबेजी फाटक, रावतपाड़ा, जौहरी बाजार, दरेसी, छत्ता बाजार होते हुए समापन बेलनगंज चौराहे पर हुआ। जहां सभी भक्तों को प्रसाद भी वितरित किया गया।

ये रहे मौजूद
गौरव बंसल, केशव अग्रवाल, राहुल बंसल, अखिल बंसल, ओमप्रकाश अग्रवाल, अमित बंसल, लड्डू भाई, विमल नयन, वैभव गर्ग, राजीव मल्होत्रा, सूरज वर्मा, अनिल गुप्ता, विपिन अग्रवाल, रमेश यादव, मयंक मित्तल, अमित मित्तल, अजय तिवारी, मुकेश तिवारी, कुलशेखर प्रभुजी।

मेहंदी उत्सव व सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
पांच दिवसीय उत्सव में दूसरे दिन 12 जुलाई को शाम चार बजे से मेहंदी उत्सव का आयोजन मंदिर परिसर में किया जाएगा। सांस्कृतिक संध्या में शाम 7 बजे से दूरदर्शन की कलाकार अनुराधा शर्मा अपनी टीम के साथ श्रीकृष्ण लीला व रासलीला का मंचन करेंगीं। वृंदावन के भक्ति वेदान्त गुरुकुल के विद्यार्थियों द्वारा जगन्नाथ के उडीसी नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।

श्रीजगन्नाथ यात्रा महोत्सव के कार्यक्रम
12 जुलाईः मेहंदी उत्सव व सांस्कृतिक कार्यक्रम।
13 जुलाईः नयन उत्सव।
14 जुलाईः श्री जगन्नाथ यात्रा बलकेश्वर मंदिर से प्रारम्भ होकर कमला नगर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर (इस्कॉन) पहुंचेगी।
15 जुलाईः हरे कृष्णा उत्सव, हरि पर्वत स्थित एमडी जैन कॉलेज में।