
अनुच्छेद 370 हटाए जाने से बौखलाए जैश-ए-मोहम्मद ने पीएम मोदी, शाह और डोभाल पर हमले की रची साजिश, ये 30 बड़े शहर निशाने पर
आगरा। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद मिल रहे समर्थन से पाकिस्तान पूरी तरकह बौखला गया है। आतंकी संगंठन जैश-ए-मोहम्मद ने बड़े हमले की धमकी दी है। निशाने पर देश के तीस बड़े शहर, एयरपोर्ट और प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और एनएसएस अजीत डोभाल हैं। खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक बीती 10.09.2019 को असिस्टेंड कमांडेंट सीआईएसएफ आगरा, चीफ सिक्योरिटी ऑफीसर सिविल एयरपोर्ट (खेरिया) आगरा को ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी लखनऊ की तरफ से जैश-ए-मोहम्मद की धमकी के बाबत एक पत्र प्राप्त हुआ है।
पत्र में कहा गया है कि जैश के आतंकि शमशेर वानी की तरफ से हिंदी में लिखा एक पत्र प्राप्त हुआ है। पत्र में धमकी दी गई है कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने से बौखलाए जैश के आतंकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पर हमले की साजिश रच रहे हैं।
पत्र में जम्मू, पठानकोट अमृतसर, जयपुर, आगरा, कानपुर, गांधीनगर लखनऊ सहित देश की 30 शहरों में आतंकि हमला करने की साजिश की बात भी कही गई है। इसके साथ ही आतंकियों के निशाने पर जम्मू, श्रीनगर, अमृतसर और आगरा के वायुसेना के एयरबेस भी निशाने पर हैं। खुफिया एजेंसियों ने इस बाबत अलर्ट जारी कर दिया है।
Published on:
25 Sept 2019 10:53 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
