
आगरा। कोठी मीना बाजार में श्रीश्याम सेवक परिवार समिति द्वारा कोठी मीना बाजार में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में सुदामा चरित्र, जरासंध वध, फूलों की होली की भावपूर्ण कथाओं के साथ भागवत कथा का समापन हुआ। व्यासपीठ से बैठकर कथावाचक जया किशोरी ने कहा कि भगवान जो भी रास्ता दिखाए उसी पर चलो। इस दौरान राधा रानी बुला रही रास में... भजन प्रारम्भ होते ही मानों कथा स्थल, निधिवन बन गया। मंच पर राधा कृष्ण के स्वरूपों द्वारा पुष्पों की होली खेली गई और पण्डाल में भक्त झूमते नाचते रहे। हर तरफ उत्सव और आनन्द था।
सबसे ऊंची प्रेम सगाई... भजन के माध्यम से बताया कि भगवान धन दौलत देखकर नहीं बल्कि भक्त का प्रेम देखकर उसके पास आते हैं। तभी तो दुर्योधन के मेवा त्याग कर वह विदुर के घर खाना खे गए। शबरी के झूठे बेर खाए। सिर्फ कथा सुनने से कुछ नहीं होगा। कथा तभी सफल होगी जब आप इसे जीवन में उतारेंगे। मंच संचालन अनूप गोयल ने किया। इस अवसर पर श्याम सेवक समिति के अनिल मित्तल, अरुण मित्तल, हेमेन्द्र अग्रवाल, संजीव (आइडियल), राकेश गर्ग (फिरोजाबाद), विशाल गोयल, विपिन बंसल, अमित अग्रवाल, विकास गोयल, नीलेश बंसल, वीरेन्द्र मित्तल, ओमप्रकाश अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
यमुना को स्वच्छ रखने का दिया संदेश
कथावाचक जया किशोरी ने कहा कि भगवान सिर्फ निस्वार्थ प्रेम से ही प्रसन्न होते हैं। एक ओर अपनी कामना के लिए भगवान को पूजते हैं और दूसरी ओर उनकी प्रिय चीजों (यमुना) को दूषित कर रहे हैं। यह भगवान के प्रति निस्वार्थ प्रेम नहीं हो सकता है। प्रकृति को जो दोगे वही पाओगे। इसलिए यमुना में कचरा और प्लास्टिक डालकर उसे दूषित मत करो।
अरदास कीर्तन में श्याम बाबा के भजनों पर खूब झूमें भक्त
शाम को कथा स्थल पर आयोजित श्रीश्याम अरदास कीर्तन में श्याम बाबा के भजनों पर भक्त खूब झूमें। जयपुर के भजन गायक मनीष गर्ग और चंडीगढ़ के मनीष मित्तल ने गणेश वंदना से प्रारम्भ की भजन संध्या में श्याम बाबा के भजनों से भक्तों को भक्ति में सराबोर कर दिया। मैं लाडला खाटू वाले का... और हारे के सहारे आजा, तेरा दास पुकारे आजा... पर भक्तों ने खूब नृत्य किया। 28 सितम्बर को सुबह नौ बजे कोठी मीना बाजार में भागवत व्यास पूजन, हवन व भण्डारे का आयोजन किया जाएगा।
Published on:
28 Sept 2019 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
