
Jharkhand mob lynching
आगरा। झारखंड के तबरेज अंसारी हत्याकांड को लेकर सोमवार को आगरा के मंटोला में प्रदर्शन के दौरान हुए बवाल के बाद मंगलवार को तनावपूर्ण शांति रही। सुबह दुकानें रोजाना की तरह खुलीं, लेकिन चर्चाओं में एक दिन पुरानी घटना थी। आखिरकार इस बवाल के जिम्मेदार कौन थे, चर्चा इस बात की थी, तो बहस इत बात पर भी थी कि सुबह से ही जामा मस्जिद पर लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी, फिर पुलिस ने इस जुलूस को यहीं क्यों नहीं रोका।
सुबह का ये था माहौल
मंगलवार सुबह 10 बजे मंटोला से बिजली घर जाने वाले मार्ग का नजारा सामान्य था, लेकिन अजीब सी खामोशी थी। रोज की तरह चहल पहल नहीं थी। पुलिस की टोलियां तिराहों पर नजर आ रहीं थीं। कुछ चाय और नाश्ते की दुकान आज देरी से खुलीं थीं। पुलिस की तैनाती से सुरक्षा का भाव तो नजर आ रहा था, लेकिन रोज की तरह कोई शोर शराबा नहीं था। दुकानों में बैठे लोगों के बीच विगत दिवस हुए बवाल की चर्चा बनी हुई थी। वहीं सुभाष बाजार की ओर सबकुछ सामान्य नजर आ रहा था। यहां दुकानें रोज की तरह खुल रहीं थीं।
एक्शन में पुलिस
वहीं मंटोला बवाल के बाद पुलिस एक्शन में नजर आ रही है। इस मामले में पुलिस ने छह केस दर्ज किए गए हैं, उनमें तीन दुकानदारों ने दर्ज कराए हैं, तीन पुलिस ने अपनी ओर से लिखे हैं। केस दो थानों में लिखे गए हैं। मुस्लिम संगठनों के 57 लोग नामजद हैं। ये सभी आयोजक और उनके सहयोगी बताए गए हैं। नामजद आरोपियों में भारतीय मुस्लिम विकास मंच के समी अगाई, मुस्लिम एक्शन कमेटी के इरफान सलीम, जमीयतुल कुरैश के हाजी जमीलुद्दीन कुरैशी, मुस्लिम महासभा के चौधरी फरहान, एआईएमआईएम के इदरीश अली का नाम है।
चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर
मंटोला में हुए बवाल के बाद दंगा नियंत्रण योजना लागू कर दी गई है। पुलिस ने शहर को 40 सेक्टरों में बांट दिया है। प्रत्येक सेक्टर में एक दरोगा, दस सिपाही लगाए गए हैं। इन्हें मिश्रित आबादी वाले इलाकों में चौराहों पर तैनात किया गया है। देहात के थानों की फोर्स भी शहर में लगा दी गई है। मंटोला, नाई की मंडी, हरीपर्वत, कोतवाली, लोहामंडी, सदर, एत्माद्दौला के संवेदनशील इलाकों में फोर्स लगाई गई है। सबसे ज्यादा चौकसी वजीरपुरा, सैयदपाड़ा, गढ़ी चांदनी, तेलीपाड़ा, मीरा हुसैनी शामिल है।
चार्ज लेने से पहले नए एसएसपी का दौरा
मंटोला बवाल के बाद एसएसपी जोगेन्द्र कुमार का तबादला कर दिया गया, वहीं आगरा को नये एसएसपी बबलू कुमार मिले हैं। एसएसपी बबलू कुमार चार्ज लेने से पहले ही मंगलवार दोपहर आगरा पहुंच गए। अधीनस्थों से घटना को लेकर जानकारी जुटाई। साथ ही निर्देश दिए कि किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाए। पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
Published on:
02 Jul 2019 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
