29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ढोल नगाड़ों संग धूमधाम से निकली कलश यात्रा, देखें वीडियो

कलश यात्रा का शुभारम्भ समिति के सदस्यों ने श्याम बाबा का पूजन व आरती कर किया।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Sep 21, 2019

aedcd828-461b-4a2f-b2e5-6e28e6f985f1.jpg

आगरा। हाथों में मेहंदी और सिर पर मंगल कलश। मुख पर ईश वंदना और चेहरे पर भक्तिभाव। ढोल नगाड़ों और बैंड बाजों संग निकली कलश यात्रा में हर भक्त भक्ति में सराबोर था। श्रीश्याम सेवक परिवार समिति द्वारा आयोजित होने जा रहे श्रीमद्भागवत कथा अमृत महोत्सव की कलश यात्र का आयोजन प्रताप नगर स्थित बुर्जी वाला हनुमान जी के मंदिर से किया गया। कलश यात्रा का शुभारम्भ समिति के सदस्यों ने श्याम बाबा का पूजन व आरती कर किया। जगह-जगह कलश यात्रा का पुष्पों से स्वागत किया गया।

आकर्षक नजारा
ढोल नगाडों संग ऊंटों की अगुवाई में सर्वप्रथम थी विघ्नविनाशक गणपति जी की झांकी। पुष्पों से खाटू श्याम जी की झांकी सभी को आकर्षित कर रही थी। राधा कृष्ण और हनुमान जी की झांकी संग श्याम बाबा के 101 निशान भी शामिल थे। सिर पर श्रीफल के साथ मंगल कलश लिए महिलाएं चल रहीं थीं। जयपुर हाउस होते हुए कलश यात्रा कथा स्थल कोठी मीना बाजार पहुंची। कलश यात्रा में मुख्य रूप से सुनीता मित्तल, अरुणा मित्तल, प्रीति बंसल, पूजा गोयल, महक गोयल, नेहा गोयल, डौली सिंथोलिया, रुकमण अग्रवाल, रिंकी गुप्ता, अनिल मित्तल, अरुण मित्तल, हेमेन्द्र अग्रवाल, विपिन बंसल, विकास गोयल, विशाल गोयल, मनोज सिंघल, अमित अग्रवाल, अनूप गोयल, प्रवीन कुमार, आकाश गुप्ता, पंकज अग्रवाल, रजत अग्रवाल, विष्णु शर्मा आदि शामिल थे।