8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छावनी बना आगरा: करणी सेना के कार्यकर्ता और पुलिस आमने-सामने, ओकेंद्र राणा ने दी खुली धमकी

छावनी बना आगरा: आगरा में राणा सांगा जयंती के अवसर पर करणी सेना द्वारा आयोजित स्वाभिमान रैली के चलते पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। यह रैली समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा संसद में दिए गए विवादित बयान के विरोध में आयोजित की गई थी। आइए आपको बताते हैं अब तक का अपडेट।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Prateek Pandey

Apr 12, 2025

agra karni sena news

करणी सेना के सदस्यों ने जबरन शहर में प्रवेश करने की कोशिश की और कुछ प्रदर्शनकारी एक सरकारी बस के सामने बैठ गए। इस दौरान पुलिस और करणी सेना के कार्यकर्ताओं के बीच काफी तनाव की स्थिति बन गई। करणी सेना के लोग सांसद रामजी लाल सुमन के घर की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे थे, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया और उन्हें इटावा-फिरोजाबाद मार्ग की ओर मोड़ दिया गया।

बढ़ाई गई रामजी लाल सुमन के आवास की सुरक्षा

इस घटनाक्रम को देखते हुए रामजी लाल सुमन के आगरा स्थित आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनका घर प्रोफेसर कॉलोनी में स्थित है, जबकि समाजवादी पार्टी का कार्यालय फतेहाबाद रोड पर है। पुलिस ने दोनों स्थानों को सुरक्षा घेरे में ले लिया है।

यह भी पढ़ें: 10 रुपये वाला पेन 95 में, चार्ट पेपर 116 रुपये, और…, स्वास्थ्य विभाग में सामने आया बड़ा घोटाला

इस रैली के बाद आयोजित रक्त स्वाभिमान सम्मेलन पर सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह पूरा विरोध प्रदर्शन भाजपा द्वारा प्रायोजित है। उन्होंने कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं और किसी प्रकार की हिंसा का समर्थन नहीं करते। सुमन ने भाजपा पर अहम मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने का आरोप लगाया और कहा कि पुलिस सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाले, वह अपनी बात शांतिपूर्वक रखेंगे।

समाप्त की जाए राज्यसभा सदस्यता: ओकेंद्र राणा

इस बीच करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा ने मंच से तीखा बयान दिया। उन्होंने मांग की कि करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं, सपा सांसद रामजी लाल सुमन की राज्यसभा सदस्यता समाप्त की जाए उन पर देशद्रोह का मामला दर्ज हो, और जो कार्यकर्ता घायल हुए हैं उनकी ओर से एफआईआर दर्ज की जाए।

यह भी पढ़ें: प्रसूता की मौत पर तीन डॉक्टरों पर केस दर्ज, अस्पताल में ताला लगाकर चिकित्सक हुए फरार

माफी से काम नहीं चलने वाला: राणा

राणा ने कहा कि यह सिर्फ क्षत्रिय समाज का नहीं, बल्कि पूरे सनातन धर्म समाज का अपमान है, जिसे माफ नहीं किया जा सकता। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगे नहीं मानी गईं, तो करणी सेना सांसद के आवास की ओर कूच करेगी। उन्होंने कहा कि अब माफी से बात नहीं बनेगी और करणी सेना कोई भी कदम उठाने को तैयार है।