
file photo
आगरा। करवाचौथ पर महंगाई की मार पड़ रही है। केंद्र सरकार द्वारा सजने संवरने के सामान पर लगाए गए 28 प्रतिशत तक जीएसटी के चलते इनके दामों में एकाएक उछाल आ गया। इस करवाचौथ पर पतियों की जेब कुछ ज्यादा ही ढीली होने वाली है। दूसरी ओर इस त्योहार पर बाजार में अभी रौनक नजर नहीं आ रही है।
पड़ेगी जेब पर मार
नोटबंदी और जीएसटी के बाद बाजार में मंदी का दौर देखने को मिल रहा है। कपड़े पर भी जीएसटी लगाया गया है, वहीं कॉस्मेटिक के सामान पर सबसे अधिक जीएसटी लगाया गया है। इसके चलते संजने संवरने के सामानों में तेजी आ गई है। इस बार की करवाचौथ पतियों की जेब पर कुछ ज्यादा ही वजन बढ़ाने वाली होती दिख रही है। करवाचौथ पर्व को देखते हुए महिलाएं ब्यूटी पार्लर में जाएंगीं, तो इस बार ब्यूटी पार्लर के दाम भी बढ़ गए हैं। आगरा में हर्बल ब्यूटी पार्लर की संचालक रेनू गुप्ता ने बताया कि मेकअप का सामान पिछले साल की अपेक्षा महंगा हो गया है। इस बार जीएसटी के चलते सामान में तेजी आई है। जिसके चलते ब्यूटी पार्लर के रेट पिछले साल की तुलना में थोड़ा सा बढ़ा दिए हैं।
बाजार में अभी रौनक गायब
नौ अक्टूबर को मनाए जाने वाले करवाचौथ के त्योहार के चलते बाजार में अभी तक मंदी का दौर देखने को मिल रहा है। करवाचौथ के मद्देनजर सौंदर्य प्रसाधन की दुकानें और ब्यूटी पार्लर पर बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचती हैं। ये दस दिन पहले ही गुलजार होने लगते हैं। लेकिन इन दिनों रौनक नजर नहीं आ रही है। दुकानदार नीरज गुप्ता ने बताया कि इस बार ब्यूटी पार्लर के सामान में तेजी आई है। जीएसटी के चलते कई सामान महंगे हुए हैं। बाजार में मंदी के दौर को देखते हुए रुपये लगाने की हिम्मत दुकानदार नहीं दिखा पा रहे हैं। एक दर्जन चूड़ी अस्सी रुपये से शुरू होकर चार सौ रुपये तक बिक रही हैं। जबकि ब्यूटी पार्लर में सामान्य फैसियल चार सौ रुपये में किया जा रहा है और स्पेशल फैशियल नौ सौ रुपये।
Published on:
02 Oct 2017 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
