
पिछले कुछ समय से कार में अचानक आग लगने की घटनाएं काफी बढ़ रही हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि ज्यादातर शॉर्ट सर्किट या बैटरी खराब होने के कारण ये घटनाएं होती हैं। आग लगने के बाद सबसे पहले कार के पावर विंडोज, सीट बेल्ट और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम फेल हो जाते हैं, इसके कारण कार में फंसे व्यक्ति के लिए बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाता है। अगर आग लगने की जानकारी समय से ना मिले तो कॉरबन मोनोऑक्साइड की वजह से कार में बैठे लोगों की जान तक जा सकती है। ऐसे में यदि आपके पास कुछ बचाव के कुछ उपकरण मौजूद हों तो किसी तरह जान बचाई जा सकती है।
ऐसे बनती है कार आग का गोला
विशेषज्ञों का मानना है कि यदि बैटरी पुरानी हो गई हो, उसकी कूलिंग सिस्टम काम न कर रहा हो तो आग लगने की आशंका काफी हद तक बढ़ जाती है। आग लगते ही तेजी से फैलती है क्योंकि इंजन में तेल मौजूद रहता है। इसके अलावा गाड़ी का पेंट, सीटों में लगा फोर्म, सीट कवर आदि आग को तेजी से बढ़ाने में मदद करते हैं और देखते ही देखते कार आग का गोला बन जाती है।
फायर प्रोटेक्टिंग सिस्टम लगवाएं
बचाव के लिए कार में फायर प्रोटेक्टिंग सिस्टम लगवाएं। इससे कार में शॉर्ट सर्किट होते ही एमसीवी डाउन हो जाती है और सप्लाई बंद हो जाती है। यह सिस्टम कार में जगह जगह लगा होता है। बैटरी के उपर विशेष किस्म का कवर होता है। लिहाजा अगर बैटरी में आग लग भी जाए तो कवर फैलने नहीं देता।
ये सामान रखें पास
1. हथौड़ी: ये आपको कार के शीशे को तोड़ने में मदद करेगा।
2. कैंची: अगर सीट बेल्ट लॉक हो जाए तो कैंची की मदद से आप उसे काट सकते हैं।
3. अग्निशामक: आग लगने की स्थिति में छोटा सा अग्निशामक आपकी मदद कर सकता है। इसकी मदद से आप आग पर काबू पा सकते हैं।
ये भूलकर भी न करें
1. अगर आपकी कार में आग लग जाए तो उसे कभी भी पानी से बुझाने की कोशिश ना करें इससे शॉर्ट सर्किट की आशंका और बढ़ जाती है।
2. कार की बैटरी खराब हो तो इसे न चलाएं। धुआं निकलने पर बंद करने में देरी न करें और कार पुरानी हो तो ज्यादा देर तक न चलाएं।
3. गाड़ी की समय समय पर सर्विसिंग किसी एक्सपर्ट से ही कराएं। यूं ही सस्ते के चक्कर में किसी मैकेनिक को न दें। अप्रशिक्षित मेकैनिक फिटिंग करते वक्त कई बार तारों को खुला छोड़ देते हैं या तारों को सही तरीके से नहीं जोड़ते। ये शॉर्ट सर्किट की एक बड़ी वजह है।
Published on:
18 Dec 2018 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
