
KPGI college
आगरा। क्रिकेट के रोचक मुकाबलों में अपने बेहतर प्रदर्शन से बल्देव और धर्मेश ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अपने खाते में दर्ज कर लिया। वहीं शतरंज के खेल में पियूष और बैडमिंटन में भारती व विवेक ने बाजी मारते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह रोचक और प्रतिस्पर्धात्मक मुकाबले केपीजीआई (केपी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स) के तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव (समावेश) के पहले दिन आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं में देखने को मिले।
कार्यक्रम का शुभारम्भ
कार्यक्रम का शुभारम्भ एसडीएम एत्माद्पुर रजनीश मिश्र, कॉलेज के सचिव मुकेश अग्रवाल व एग्ज्यूकेटिव निदेशक शशांक अग्रवाल ने दीप जलाकर किया। रजनीश मिश्र ने इस मौके पर कहा कि पढ़ाई लिखाई के साथ खेलकूद भी जरूरी है। इससे टीम वर्क में काम करने के साथ बच्चों की रचनात्मकता व कलात्मकता का भी विकास होता है। वॉलीबाल प्रतियोगिता में कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग टीम को हराकर मैकेनिकल इंजीनियरिंग टीम ने जीत अपने नाम दर्ज की। क्रिकेट के पहले मैच में बल्देव यादव ने सर्वाधिक 18 रन व दो विकेट लेकर एमबीए की टीम को हरा बीटेक सिविल की टीम के नाम जीत दर्ज कराई। दूसरा क्रिकेट मैच मैकेनिकल व इलेक्ट्रीकल टीम के बीच हुआ। जिसमें मैकेनिकल टीम विजयी रही व धर्मेश को सर्वाधिक 26 रन व तीन विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
अन्य प्रतियोगिताओं के परिणाम
वाद विवाद प्रतियोगिता में बीटेक के बल्देव व विकास प्रथम, अंकिता तिवारी व पवन त्यागी दूसरे स्थान पर रहे। क्विज में सुरभि कुमारी, अनिरुद्ध व सुमित की टीम प्रथम व मोहि त बघेल, धीरेन्द्र यादव, सौरभ झा की टीम दूसरे स्थान पर रही। बैडमिंटन में बालिका वर्ग में भारती प्रथन, सुरबि द्वितीय और बालक वर्ग में विवेक प्रथम व चेतन दूसरे स्थान पर रहे। 15 मार्च को रस्साकशी, बैडमिंटन, खो-खो के सेमीफाइनल व टेक्नीकल इवेन्ट में प्रोजेक्ट प्रदर्शनी, पेपर प्रिजेन्टेशन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 17 मार्च को अग्रवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण समारोह का योजन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. विक्रम सिंह, डॉ. नरेन्द्र सिंह सिसोदिया, गोपाल बंसल, हिमाद्री मोहन, गोपाल शर्मा, पुनीत बिंदल, राजेश कुमार, अमित सिंह आदि मौजूद थे।
Published on:
15 Mar 2018 07:36 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
