8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

भूमाफियाओं ने किया सीएम योगी के मठ की जमीन पर कब्जा, मालिक बन बेची प्रॉपर्टी

CM Yogi News: भूमाफियाओं ने गोरखनाथ मठ के जमीनों पर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया और फिर फर्जी दस्तावेज बना कर उसे अपने नाम कर बेच दिया। अब मामले में महंत योगी मंगल नाथ को नियुक्त किया गया है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Aniket Gupta

Dec 21, 2023

cm_yogi_and_gorakhnath_math_.jpg

CM Yogi News: उत्तर प्रदेश के आगरा में भू-माफियाओं ने सीएम योगी के गोरखनाथ मठ की जमीन पर कब्जा कर लिया। कब्जा की गई जमीन गोरखनाथ मठ की है, जिसके पीठाधीश्वर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ हैं। भूमाफियाओं ने पहले किराएदार बनकर जमीन किराए पर ली और फिर समय के साथ फर्जी डॉक्युमेंट्स बनाकर मठ की जमीन पर कब्जा कर लिया। मामले में कार्रवाई को लेकर एक महंत को आगरा में नियुक्त किया गया है।

जानकारी के अनुसार, गोरखपुर में स्थित गोरखनाथ मठ की कई जगहों पर जमीनें हैं, जिसे किराए पर दी जाती है। इसी तरह एक प्रॉपर्टी आगरा में भी है, जिसे किराए पर दी गई थी। पहले भूमाफियाओं ने किराएदार बनकर जमीन किराए पर ली और फिर धीरे धीरे फर्जी कागजात बनवा कर जमीन पर कब्जा कर लिया और खुद को जमीन का मालिक बना लिया। इतना ही नहीं उस जमीन को खुद की संपत्ति बता कर दूसरे के हाथों बेच भी दिया। बता दें, मामले की शिकायत आगरा नगर निगम और डीएम से की गई। शिकायतों में करीब 20-25 भूमाफियाओं के नाम शामिल हैं। मामले में शिकायत के बाद भी कोई हल नहीं निकला तो फिर आगरा में महंत योगी मंगल नाथ को नियुक्त किया गया।

मामले के निस्तारण के लिए सीएम ने नियुक्त किए महंत
मामले के निस्तारण के लिए नियुक्त महंत योगी मंगल नाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि मठ की जमीन पर फर्जीवाड़े की जानकारी होते ही इसकी शिकायत की गई है। महंत ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें भूमाफियाओं से जमीन मुक्त करवाने के लिए नियुक्त किया है। लेकिन अब महंत नगर निगम और डीएम कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। आगरा में स्थित छत्ता के हाथीघाट, बाल भैरव, कुटुम्भी भैरल, शीतला गली और आगरा कैंट में जमीनों पर कब्जा किया है, जिसपर मालिकाना हक गोरखनाथ मठ का है। लेकिन भूमाफियाओं ने फर्जी दस्तावेज बना कर अपने नाम करवा लिया है। मामले में डीएम, नगर आयुक्त और नगर निगम में शिकायत की गई है। महंत ने आगे कहा अगर मामले में जल्दी कोई बड़ी कार्रवाई नहीं होती है तो सीएम योगी से शिकायत की जाएगी।