
poonam yadav
Agra: विश्व में आगरा का नाम रोशन करने वाली अर्जुन अवार्ड विजेता अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर पूनम यादव के साथ भूमाफिया ने हेराफेरी कर दी। उनकी डेढ़ करोड़ की जमीन पर पहले कब्जा किया गया, जब पुलिस के हस्तक्षेप से कब्जा वापस मिला तो अब प्रशासनिक मिलीभगत कर कागजों से जमीन गायब करा दी गई है। यही नहीं 30 मई की सुनवाई का नोटिस 31 मई को प्लॉट पर चस्पा कराया गया। इससे परिजन अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। अर्जुन अवार्ड प्राप्त पूनम यादव वर्तमान में रेलवे टीम की कैप्टन हैं। पूनम ने बताया कि फतेहाबाद रोड स्थित कुंडोल पर उन्होंने दो साल पहले बुंदू कटरा निवासी कपिल यादव से प्लॉट खरीदा था। रजिस्ट्री के बाद लेखपाल से दाखिल-खारिज कराया।
आरोप है कि होली पर कुछ लोगों ने प्लॉट पर लगे गेट का ताला तोड़कर अपना ताला लगा दिया। इसकी जानकारी जब पूनम के पिता रघुवीर सिंह को हुई तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने ताला तोड़कर पूनम के पिता को फिर कब्जा दिलाया। पूनम के पिता का आरोप है कि भूमाफिया ने लेखपाल से मिलकर जमीन के कागजों में हेराफेरी करा दी है। अब कागजों में उनकी जमीन को ही गायब करा दिया गया है। इसकी शिकायत उन्होंने कमिश्नर रितु माहेश्वरी से की। पिता का कहना है कि कमिश्नर ने अधीनस्थों को जांच कर 10 दिन में आख्या देने के निर्देश दिए, लेकिन अधीनस्थ उनकी शिकायत को दबाकर बैठे रहे। इधर, कागजों में गड़बड़ी करने वालों ने पूनम यादव और उनके पिता के खिलाफ जमीन कब्जाने की शिकायत भी अधिकारियों से की। 31 मई को उनके प्लॉट पर अधिकारियों ने नोटिस चस्पा किया। नोटिस में लिखा है कि 30 मई को अपने कागजात लेकर कमेटी के समक्ष प्रस्तुत हो। ताकि शिकायत का निस्तारण किया जा सके।
रितु माहेश्वरी, मंडलायुक्त ने कहा मामला मेरे संज्ञान में नहीं, उन्होंने क्या शिकायत दर्ज कराई है, मेरे संज्ञान में नहीं है। कोई शिकायत मिलेगी तो उसकी जांच कराई जाएगी। हो सकता है डीएम 6 कार्यालय में कोई शिकायत की गई हो।
(आगरा से प्रमोद कुशवाह कि रिपोर्ट)
Updated on:
01 Jun 2024 03:49 pm
Published on:
01 Jun 2024 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
