5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking: छात्रों पर पुलिस ने जमकर बरसाईं लाठियां, ABVP, NSUI और सपा छात्रसभा के प्रदर्शन के दौरान बवाल, मच गई भगदड़

पुलिस के जवानों ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया। एनएसयूआई के छात्रों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Jan 11, 2020

12345.jpg

आगरा। वामपंथी छात्र संगठनों को बैन करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई व समाजवादी छात्रसभा के छात्र आमने सामने आ गए। मामला उग्र होते देख पुलिस एक्शन मोड़ में आ गई। पुलिस के जवानों ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया। एनएसयूआई और सपा छात्र सभा के छात्रों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया। पुलिस के लाठीचार्ज से विवि में भगदड़ मच गई।

ये भी पढ़ें - पालूत कुत्ता रखने के लिए कराना होगा रजिस्ट्रेशन, देना होगा टैक्स, लागू होने जा रहा ये नया नियम


पुलिस न होती तो बढ़ जाता बवाल
एएमयू, जेएनयू, जामिया मिलिया में हिंसा और विवाद के बाद पुलिस पहले से ही अलर्ट है। शनिवार को जब आगरा विश्‍वविद्यालय में एबीवीपी का प्रदर्शन चल रहा था। जिस पर पुलिस की नजर थी। इसी दौरान एनएसयूआई और सपा छात्र सभा के कार्यकर्ता भी वहां आ गए। दोनों छात्र संगठनों के आमने सामने आते ही प्रदर्शन उग्र रूप लेने लगा। यह देख पुलिस के जवान सक्रिय हो गए।

ये भी पढ़ें - CAA के समर्थन में उतरे लोग, पीएमओ को भेजे जा रहे समर्थन पत्र, देखें वीडियो

चलानी पड़ी लाठियां
स्थिति पर नियंत्रण के लिए पुलिस को लाठियां फटकारनी पड़ी। इस दौरान छात्रों में भगदड़ मच गई। बता दें कि शनिवार को एबीवीपी ने दिल्ली पुलिस द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में वामपंथी छात्र संंगठनों का नाम उजागर होने पर वामपंथी छात्र संंगठनों को बैन कराने के लिए विवि में ये प्रदर्शन किया था। समाजवादी छात्र सभा के राजन ठाकुर, रवि यादव, जयंत और एनएसयूआई के अंकुश गौतम, ललित त्यागी, गौरव शर्मा, सतीश सिकरवार आदि को गंभीर चोटें आई हैं।