23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में अगर छात्रवृत्ति चाहिए तो आधार नम्बर को मोबाइल से लिंक करा लें

उत्तर प्रदेश में छात्रवृत्ति के लिए नई व्यवस्थाऑनलाइन सत्यापन के बाद भी जमा होंगे आवेदन Aadhar card को हाईस्कूल के अंकपत्र में दर्ज विवरण के अनुसार अपडेट कराएं

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Dec 27, 2019

aadhar card

id

आगरा। उत्तर प्रदेश में छात्रवृत्ति के लिए नई व्यवस्था की गई है। छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को अपना आधार नम्बर मोबाइल से लिंक कराना होगा। ऐसा न होने पर आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - UP Weather Alert: शीतलहर के बाद अब होगी झमाझम बारिश, 31 दिसंबर को बिगड़ सकता है मौसम का मिजाज

ये है व्यवस्था
जिला समाज कल्याण अधिकारी परितोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 से छात्रों के आवेदन पत्र आधार नम्बर ऑनलाइन सत्यापन के पश्चात ही सब्मिट किये जाने की व्यवस्था की जा रही है। इस प्रकिया में छात्र द्वारा भरे गये आधार नम्बर, छात्र का नाम, पिता/पति का नाम व लिगं तथा जन्मतिथि का सत्यापन होने के पश्चात आधार नम्बर से लिंक मोबाइल नम्बर पर ओ0टी0पी0 भेजा जायेगा। ओ०टी०पी० को आवेदन पत्र में भरने के उपरान्त आवेदन सब्मिट किया जा सकेंगा। उन्होंने बताया कि सभी छात्रों के पास आधार नम्बर उपलब्ध होना अनिवार्य है। छात्र आधार कार्ड को अपने मोबाइल नम्बर से लिंक करा लें। हाई-स्कूल अंकपत्र या प्रमाण पत्र में अंकित अपने नाम तथा अपने माता-पिता/पति का नाम के अनुरूप ही आधार कार्ड में अपना व माता-पिता/पति का नाम अपडेट करा लें। हाईस्कूल अंकपत्र या प्रमाण पत्र में अंकित जन्मतिथि को आधार कार्ड में अपडेट करा लें।

ये भी पढ़ें - यूपी में सर्दी का प्रकोप जारी, बच्चों को फिर दी गई बड़ी राहत, बढ़ाई गईं 12वीं तक के सभी स्कूलों की छुट्टियां, जारी हुए नए आदेश

पूर्व सैनिकों के आश्रित छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन करें
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल अपूर्व कुमार त्यागी ने अवगत कराया है कि इस वित्तीय वर्ष 2019-20 में उ0प्र0 पुनर्वास निधि कार्यालय, लखनऊ से छात्रवृत्ति के आवेदन हेतु ऑनलाइन बेवसाइट upspnlko.up.gov.in पर जारी कर दी गई है। उन्होंने जनपद के सैनिकों के अधिकृत आश्रित, शहीद वीर नारियों के अधिकृत आश्रित, जो कि उ0प्र0 पुनर्वास निधि से छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करते हैं, इस वर्ष ऑनलाइन प्रेषित कर सकते हैं। अन्य जानकारी हेतु उनके कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस पर संपर्क किया जा सकता है।