30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस हाइवे पर​ फिर बड़ी घटना, फाइनेंस कर्मी को लूटा, ग्रामीणों ने बताया क्यों हो रही लूट, फिर भी पुलिस है चुप

जयपुर हाइवे की घटना, बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Jun 21, 2019

महिला का मंगलसूत्र छीन ले गए बाइक सवार

महिला का मंगलसूत्र छीन ले गए बाइक सवार

आगरा। थाना मलपुरा क्षेत्र की बरारा नहर पर बाइक से घर लौट रहे फाइनेंस कर्मी को चार बदमाशों ने रोक लिया। वे उससे बाइक, मोबाइल फोन, नकदी लूटकर भाग गए। सूचना पर पुलिस आ गई। पीड़ित ने मामले में मुकदमा दर्ज कराया है।

ये भी पढ़ें - BIG NEWS: योगी सरकार ने दिया बेरोजगारों को बड़ा तोहफा, 30 जून तक करें आवेदन, यूपी सरकार देगी 10 से 25 लाख रुपये

ये है मामला
आगरा ग्वालियर रोड स्थित थाना मलपुरा के गांव गोपालपुरा निवासी विक्रम सिंह टीबीएस कंपनी में फाइनेंस कर्मी हैं। वह काम से गांव बरारा आया था। बरारा नहर पर हथियारों से लैस चार बदमाशों ने उसे रोक लिया। उसके साथ मारपीट की। इसके बाद उससे बाइक, मोबाइल फोन तथा जेब में रखे 340 रुपए लूटकर खेतो की तरफ भाग गए। शोर सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। पीड़ित ने ग्रामीण से फोन लेकर इसकी जानकारी कंट्रोल रूम पर दी। लूट की सूचना मिलते ही एसओ मलपुरा फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बदमाशों की आस पास के खेतों में तलाश की, लेकिन वे भागने में सफल रहे।

ये भी पढ़ें - प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को मिलती है नकद राशि

जुए के फड़ों को बंद कराने की मांग
वहीं ग्रामीणों ने पुलिस से कहा कि क्षेत्र के कस्बे तथा गांवों में पिछले कई सालों से जुए के फड़ सज रहे हैं। जिनमें रोजाना लाखों रुपए के दांव लगाए जाते हैं। जुएं में हारने वाले लोग ही क्षेत्र में लूट तथा चोरी की वारदातो को अंजाम दे रहे हैं। उन्होने इसकी शिकायत कई बार पुलिस से की है, लेकिन पुलिस ने अभी तक जुआरियों पर कोई कार्रवाई नहीं की है। ग्रामीणों ने पुलिस से क्षेत्र में सज रहे जुए के फड़ों को बंद कराने की मांग की है। थानाध्यक्ष मलपुरा विजय कुमार ने बताया है कि पीड़ित विक्रम सिंह की तहरीर पर बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इनपुट: देवेश शर्मा